बैंगन की ये किस्म मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है क्योकि इस किस्म के बैंगन में बीज कम होते है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।
अगस्त में लगाएं बैंगन की ये किस्म
बैंगन की इस वैरायटी की खेती के लिए बरसात का सीजन बहुत अच्छा होता है इसकी खेती में लागत बहुत कम आती है और मुनाफा बहुत ज्यादा जबरदस्त होता है। इस किस्म के बैंगन अपने गोल और गहरे बैंगनी रंग के फलों के लिए जाने जाते है। इसकी खासियत ये है की ये कम समय में ज्यादा उपज देती है और कई रोगों और कीटों के प्रति प्रतिरोधी भी होती है। हम बात कर रहे है बैंगन की पंजाब जामुनी गोला वैरायटी की खेती की बैंगन की ये वैरायटी पंजाब में काफी लोकप्रिय है।

बैंगन की पंजाब जामुनी गोला किस्म
अगर आप बैंगन की पंजाब जामुनी गोला वैरायटी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पहले अच्छे से जानना होगा जिससे खेती करने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा और उत्पादन अच्छा होगा। बैंगन की पंजाब जामुनी गोला वैरायटी की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे आदर्श होती है। इसके पौधों को पहले नर्सरी में तैयार करना चाहिए फिर खेत में रोपाई करनी चाहिए। रोपाई के समय पौधों को 24 इंच की दूरी पर लगाना चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए कीट लगने पर जैविक कीटनाशक का उपयोग करना चाहिए बुवाई के बाद बैंगन की पंजाब जामुनी गोला वैरायटी की फसल करीब 80 से 85 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी आमदनी
बैंगन की पंजाब जामुनी गोला वैरायटी की खेती से बहुत जबरदस्त पैदावार और आमदनी देखने को मिलती है एक एकड़ में बैंगन की पंजाब जामुनी गोला वैरायटी की खेती करने से करीब 150 से 200 क्विंटल का उत्पादन होता है आप इसकी खेती से 2 से 2.5 लाख रूपए की कमाई कर सकते है। बैंगन की पंजाब जामुनी गोला वैरायटी की खेती बहुत लाभदायक और अधिक मुनाफे वाली साबित होती है।