किसान भाई अगर फल और सब्जी सड़ जाती है तो चलिए बताते हैं ज्यादा दिन तक फल-सब्जी ताजा रखने के लिए सोलर पावर मिनी कोल्ड रूम पर सब्सिडी किस योजना से मिलती है-
फल-सब्जी सड़ने की समस्या
कई किसान ऐसे हैं जो बड़े पैमाने पर फलों और सब्जियों की खेती करते हैं। जिसमें एक समय ऐसा भी आता है जब उत्पादन लगातार मिलने लगती है, और बाजार में मांग कम होती है, या फिर आवक बहुत ज्यादा हो जाती है। ऐसे में अगर पूरा उत्पादन बिकता नहीं है तो फिर किसान को उसे स्टोर करना पड़ता है। अगर स्टोर करने की बढ़िया जगह नहीं होती तो सारा फल सब्जी सड़ जाता है।
फिर कभी-कभी कीमत बहुत ज्यादा कम मिलती है उस समय तो किसान सोचता है कि थोड़े दिन हम फसल को रख ले लेकिन वह सड़ जाती है, खराब हो जाती है, तो ऐसे में किसानों के पास कोल्ड रूम एक बढ़िया विकल्प है। जिसमें यहां पर आपको सोलर पावर मिनी कोल्ड रूम के बारे में बता रहे हैं जो कि सौर ऊर्जा से चलेगा बिजली की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
सोलर पावर मिनी कोल्ड रूम पर सब्सिडी
सोलर पावर मिनी कोल्ड रूम एक छोटा सा कोल्ड रूम है जो कि सौर ऊर्जा से संचालित होगा बिजली की जरूरत नहीं होगी। इसे किसान किसी भी जगह पर स्थापित कर सकते हैं। इसमें फल और सब्जी को रखकर उसकी सेल्फ लाइफ को बढ़ा सकते हैं। ज्यादा दिन तक उसे ताजा रख सकते हैं। जिसमें आपको बता दे की एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत सोलर पावर कोल्ड रूम पर 35 से लेकर 50% तक की सब्सिडी जा रही है।
जिसमें इकाई लागत पर 20 लाख रुपए बताई जा रही है। जिसमें सामान्य क्षेत्र के किसानों को 35% जबकि अधिसूचित क्षेत्र के किसानों को 50% अनुदान मिल रहा है। यानी के 7 से 10 लाख रुपए तक अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। आधा खर्च सरकार उठाएगी। आधा खुद लगाकर यह स्टोरेज यूनिट लगा सकते हैं। जहां अन्य किसानों की फसल खराब होगी वहां कोल्ड स्टोरेज में जो किसान रखेंगे उनकी फसल सुरक्षित रहेगी और फिर अच्छी कीमत पर उसे बेंच पाएंगे।
मोबाइल से घर बैठे इस चला सकते हैं
यह कोल्ड रूम बहुत ही ज्यादा आधुनिक तकनीकी से बना है। इसे मोबाइल के द्वारा संचालित कर सकते हैं। मोबाइल पर कॉल और मैसेज द्वारा पता कर सकते हैं कि क्या अपडेट है। जिससे किसानों को और ज्यादा सुविधा मिल जाएगी। कहीं पर भी रहेंगे तो अपने कोल्ड स्टोर में रखे फल और सब्जी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद