बारिश न हो तो किसान चिंता न करें, सरकार फसल सिंचाई के लिए 750 रुपए प्रति एकड़ डीजल पंप सेट पर दे रही सब्सिडी

On: Friday, August 1, 2025 12:24 PM
डीजल पंप सेट पर अनुदान

किसानों के लिए सरकार ने बारिश की समस्या से राहत दिलाने के लिए डीजल पंप सेट अनुदान योजना शुरू की है जिसमें किसानों को भारी आर्थिक मदद मिल रही है-

बारिश की समस्या से परेशान किसान

बरसात का मौसम चल रहा है लेकिन कहीं किसानों के खेतों में पानी की कमी देखी जा रही है। निरंतर कई दिनों से बारिश नहीं हो रही है। जिससे किसानों को सिंचाई करना पड़ रहा है। खरीफ सीजन में अधिकतर किसान उन फसलों की खेती कर लेते हैं जिन्हें अधिक पानी की जरूरत होती है जैसे कि धान। लेकिन बारिश नहीं होती तो किसानों को नुकसान से गुजरना पड़ जाता है तो चलिए आपको बताते हैं सरकार कैसे इस समस्या में किसानों के आर्थिक मदद कर रही है।

डीजल पंप सेट पर अनुदान

देश के विभिन्न राज्यों और जिलों में सरकार समय को देखते हुए किसानों के आर्थिक मदद करती है। जिसमें समस्तीपुर जिले में किसानों को सिंचाई के लिए डीजल पंप सेट पर अनुदान दिया जा रहा है। अगर बारिश नहीं हो रही है तो समस्तीपुर के किसान डीजल पंप सेट पर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें बताया जा रहा है कि एक एकड़ के अनुसार 750 रुपए की दर से उन्हें सब्सिडी का फायदा दिया जा रहा है। वही धान, जूट की खेती करने वाले किसानों को दो बार सिंचाई के लिए ₹1500 का अनुदान दिया जा रहा है।

जबकि खड़ी फसल में तीन बार सिंचाई के लिए 2250 रुपए प्रति एकड़ के अनुसार सब्सिडी दी जा रही है। एक किसान यहां पर तीन एकड़ की जमीन के लिए अनुदान ले सकते हैं, लेकिन एक फसल के लिए। अलग-अलग फसलों के लिए आठ एकड़ तक की सिंचाई के लिए अनुदान ले सकते हैं। इस तरह किसानों की बड़ी आर्थिक मदद हो जाएगी, सिंचाई की लागत कम होगी।

यह भी पढ़े-युवा किसान ने छुड़ाए सबके छक्के! एक दिन में 15 हजार रु कमाई, दो पैसे की नौकरी क्या छूटी, खेती से लगी लॉटरी, जानिए क्या करते हैं

सिंचाई के लिए सब्सिडी कैसे पाएं

डीजल पंप सेट का इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं जैसे कि बिजली पर निर्भरता कम हो जाती है। इसलिए अधिकतर किसान डीजल पंप सेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसमें समस्तीपुर में डीजल पंप सेट अनुदान योजना चलाई जा रही है। जिसका लाभ लेने के लिए क्लेम प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का फायदा छोटे, सीमांत, बड़े और नगर निकाय क्षेत्र के किसानों को मिल रहा है। आवेदन के अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 है। कृषि विभाग में इस योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं धन्यवाद।

यह भी पढ़े- किसानों से खेत का कचरा खरीद करोड़ों कमा रही MP की यह इंडस्ट्री, जानिए किसान और व्यापारी दोनों को कैसे हो रहा पराली से फायदा

Leave a Comment