यहाँ एक ऐसे किसान की कहानी बता रहे हैं, जिन्हें युवा किसान सम्मान अवॉर्ड भी मिल चुका है। उन्होंने केवल दो महीने में ₹3.50 लाख की कमाई कर ली है।
युवा किसान सम्मान अवॉर्ड
खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कई योजनाओं और पुरस्कारों के माध्यम से किसानों को सम्मानित करती है। आज बात कर रहे हैं बिहार के युवा किसान सत्यनारायण कुमार की, जिन्हें हाल ही में युवा किसान सम्मान अवॉर्ड से नवाजा गया है।
दरअसल, उन्हें यह सम्मान जिले में आयोजित किसान सम्मान समारोह में मिला, जहां बिहार के डिप्टी सीएम और कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया। सत्यनारायण कुमार की उम्र 28 साल है। उन्होंने दो साल पहले खेती का कार्य शुरू किया था और आज वह प्रतिदिन ₹15,000 तक की कमाई कर लेते हैं। तो आइए जानते हैं वह क्या काम करते हैं और किस प्रकार की खेती से इतना मुनाफा कमा रहे हैं।
इस काम से 60 दिन में बन गए लखपति
दरअसल वह सेहत के लिए फायदेमंद तथा डिमांड में रहने वाला मशरूम उगाते हैं। पहले वह एक प्राइवेट नौकरी में थे, जहां उन्हें ₹10,000 प्रति माह वेतन मिलता था। किसी कारणवश नौकरी छूटने के बाद उन्होंने मशरूम की खेती शुरू की, और यही काम अब उनके लिए लॉटरी साबित हुआ।
इसके पीछे कृषि विभाग का सहयोग भी अहम रहा। दरअसल, कृषि विभाग द्वारा मशरूम उत्पादन के लिए कई योजनाएं और ट्रेनिंग चलाई जाती हैं। सत्यनारायण को कृषि पदाधिकारी की सहायता से 200 बैग मशरूम उत्पादन का मौका मिला। जब इसमें उन्हें अच्छा लाभ हुआ, तो उन्होंने 2,000 बैग मशरूम उत्पादन करना शुरू कर दिया। जिसमें उन्होंने कहा की आगे और इस व्यवसाय को बढ़ाएंगे।
खर्चा और मुनाफा – जानिए पूरा गणित
युवा किसान बताते हैं कि इस काम में उन्हें मेहनत के साथ भरोसा बनाए रखना पड़ा। लेकिन समय बहुत अधिक नहीं लगा। लगभग 70 से 80 दिनों में उन्हें अच्छा खासा मुनाफा मिल गया।
एक महीने के अंदर ही उत्पादन शुरू हो गया था। शुरुआत में उत्पादन थोड़ा कम रहा, लेकिन धीरे-धीरे यह बढ़ता गया। यहां तक कि एक दिन में ही ₹15,000 तक की आमदनी होने लगी। कुल मिलाकर उन्होंने 80 दिनों में करीब ₹4 लाख की कमाई की, जिसमें उनका खर्चा ₹50,000 के आसपास रहा।
इसके अलावा, उन्हें सरकार से सब्सिडी भी मिली। ‘झोपड़ी मशरूम योजना’ के तहत उन्हें 50% सब्सिडी प्रदान की गई। इस योजना में आवेदन करने के बाद उनके कुल खर्च का आधा भाग सरकार ने वहन किया।
क्या है झोपड़ी मशरूम योजना?
बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही झोपड़ी मशरूम योजना के अंतर्गत किसानों को मशरूम उत्पादन के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। योजना के तहत कुल खर्च का 50% सब्सिडी के रूप में दिया जाता है, जिससे किसानों को अपने व्यवसाय में ज्यादा लाभ और कम जोखिम मिलता है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद