मानसून में लगाएं इन पौधों की कटिंग, बिना देखरेख के FREE में पौधे होंगे तैयार एक भी कटिंग नहीं होगी खराब, जाने तरीका

On: Thursday, July 31, 2025 1:00 PM
मानसून में लगाएं इन पौधों की कटिंग, बिना देखरेख के FREE में पौधे होंगे तैयार एक भी कटिंग नहीं होगी खराब, जाने तरीका

बरसात के मौसम में ये पौधों की कलम जरूर लगाना चाहिए जिससे कुछ ही दिनों में पौधे बन कर तैयार हो जाते है तो चलिए इसके बारे में अच्छे से जानते है।

मानसून में लगाएं इन पौधों की कटिंग

बारिश का मौसम इन पौधों की केटिंग या कलम लगाने के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त मौसम माना जाता है इन दिनों सिर्फ एक कलम को मिट्टी में खोस देने से पौधा तैयार हो जाता है क्योकि बरसात का पानी पौधों के लिए जीवामृत की तरह साबित होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों की कटिंग लगाने के बारे में बता रहे है जिन्हे बरसात के दिनों में बगीचे या बालकनी में अवश्य लगाना चाहिए।

मनी प्लांट की कटिंग

बरसात के मौसम में मनी प्लांट की कटिंग जरूर लगाना चाहिए। मनी प्लांट की कटिंग लगाना बहुत आसान होता है इसे आप मिट्टी या सिर्फ पानी में भी आसानी से ग्रो कर सकते है इसके लिए आपको मनी प्लांट को स्वस्थ हरी नोड वाली कटिंग लेना है जिसमें 2-3 पत्तियां हों और 15-30 सेमी लंबी हो। कटिंग के नीचे के हिस्से को 45 डिग्री के कोण पर कट करना है और नीचे की पत्तियों को हटा देना है और एक अच्छी कांच या प्लास्टिक की बोतल में साफ पानी भर कर कटिंग के 15 सेमी तने को पानी में डूबा देना है और हफ्ते में एकबार पानी को बदलते रहना है।

यह भी पढ़े आलीशान घरों की शान बढ़ाने वाले एरिका पाम की पत्तियों को पीला होने से बचाएं, पौधे में डालें ये चीज हरा भरा होगा पौधा, जाने नाम

गुलाब की कलम

मानसून में गुलाब की कलम बहुत आसानी से लग जाती है गुलाब की कलम लगाने के लिए सबसे स्वस्थ और मजबूत पौधे का चुनाव करना चाहिए जिनमें कम से कम 6 से 8 इंच का तना हो। कलम को काटने के बाद कलम के ऊपरी हिस्से में हल्दी और एलोवेरा को मिक्स करके लगाना चाहिए। फिर मिट्टी में लगभग 2-3 इंच गहराई में लगाना है और हल्के हाथ से मिट्टी को दबा देना है और ऊपर से पानी की सिंचाई कर देना है ऐसा करने से कुछ ही दिनों में पत्तियां निकलने लगेगी।

चमेली की कटिंग

चमेली की कलम लगाने के लिए सबसे पहले स्वस्थ पौधे की पेंसिल जितनी मोटी कलम को काटना है फिर मिट्टी में खाद कोकोपीट और रेत ड़ालकर मिक्स करना है कलम के नीचे की पत्तियों को हटा कर चमेली की कलम को मिट्टी में 3 इंच गहराई में लगाना है नमी बनाए रखने के लिए प्लास्टिक की थैली या बोतल से ढक दें। ऐसा करने से कलम में कुछ ही दिनों में पत्तियां दिखाई देने लगेगी। और पौधा तैयार हो जायेगा।

यह भी पढ़े मानसून में गुड़हल के पौधे में लगेंगे कम देखभाल के बड़े-बड़े फूल और अनगिनत कलियाँ, पौधे में डालें ये 2 खास चीज और पाएं रोजाना 10 से भी अधिक फूल

Leave a Comment