किसान एक बीघा में 7 हजार रु लगाकर 80 हजार रुपए कमा सकते है, इस सहफसली खेती से बढ़ता जाएगा बैंक बैलेंस

On: Monday, August 4, 2025 8:00 AM
एक बीघा से ₹80000 की कमाई

एक बीघा की जमीन से किसान भाई अमीर होना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं सहफसली खेती के बारे में-

एक बीघा से ₹80000 की कमाई

नमस्कार किसान भाइयों खेती किसानी में आमदनी बढ़ाने के लिए यहां पर आपके लिए एकदम सटीक जानकारी लेकर आए हैं जो कि कई किसान आजमा रहे हैं और फिर आपको बता रहे हैं। छोटे किसान जिनके पास एक बीघा, दो बीघा ही जमीन है तो उनके लिए यह बहुत ही शानदार खेती का तरीका है। जिसमें किसान भाई एक बीघा में ₹7000 लगाकर उसका 70 से 80 हजार रुपए बना सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं सहफसली खेती के बारे में।

सहफसली खेती

सहफसली खेती मतलब एक साथ कई फसले लगाना। जिसमें यहां पर आपको एक साथ दो फसलों को लगाने के बारे में बताएंगे। दोनों ही सब्जियां है, और बाजार में डिमांड में रहती है, अच्छी कीमत मिल जाती है, सप्ताह में कई दिन हजारों रुपए की कमाई इससे कर पाएंगे। जिसमें किसान भाई बैगन और तोरई की खेती एक साथ कर सकते हैं। कई किसान इस योजना को अपनाकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।

बैगन की फसल लंबी अवधि की होती है, तोरई की बात कर तो 70 से 80 दिन में यह तैयार हो जाती है। एक बीघा से 80 से 100 क्विंटल तक उत्पादन किसान प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए किसान को अपने क्षेत्र के अनुसार किस्म का चुनाव करना चाहिए।

यह भी पढ़े-बकरी के दूध से ब्यूटी प्रोडक्ट बनाकर महिला ने खड़ा किया कारोबार, बड़े-बड़े शहरों से आते हैं ऑर्डर, जानिए घर बैठे कमाई का 1 नंबर जुगाड़

खेती का तरीका बढ़ा रहा उत्पादन

किसान को खेती से कितनी आमदनी हो रही है वह खेती के तरीके पर भी निर्भर करता है। कई किसान मेहनत नहीं करना चाहते, तो उन्हें उत्पादन भी कम मिलता है। कमाई भी कम होती है। जिसमें बैगन की खेती कर रहे हैं तो सबसे पहले खेत की बढ़िया से जुताई कर लेना चाहिए। फिर खेत में बेड बनाना चाहिए। 1 फुट की दूरी में बैगन के पौधे लगाए। 2 महीने में यह फसले तैयार हो जाती है उत्पादन मिलना शुरू हो जाता है। बैगन की फसल लंबी होती है इसलिए बीच-बीच में खाद डालें। तथा खरपतवार निकालते रहे। तुरई की खेती से ज्यादा उत्पादन पाने के लिए पौधों को सहारा दें, खेत में लकड़ी और रस्सी का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़े-यह ग्लूटेन फ्री चीज़ किसान को बना रही है मालामाल, 5 हजार के खर्चे में 1 लाख 40 हजार रुपये की कमाई, जानिए कैसे

Leave a Comment