Gardening ideas: मिर्चियों से झूल जायेगा बगीचे में लगा मिर्च का पौधा, इस चीज की 7 बूंद डालते ही मिलेगी ढेर सारी मिर्चिया…
Gardening ideas
आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको एक ऐसी खास चीज के बारे में बताने जा रहे है जो आपके बगीचे के लगे हर पौधे की ऐसी ग्रोथ कराएगा जिसे देखकर आप भी दंग रह जायेंगे दोस्तो आज के समय लोग कई चीजों की बागवानी अपने घर पर ही करना पसंद करते है जिससे मार्केट से महंगी सब्जियां और फल खरीदने की समस्या का समाधान हो सके और उनका फिजूल खर्चा बच सके, साथ ही मिर्ची एक ऐसी चीज है जो भारतीय भोजन का स्वाद बढ़ाने के लिए काफी ज्यादा इस्तेमाल की जाती है जिससे हम आसानी से अपने खाने को स्वादिष्ट बना सकते है,
लेकिन कई बार हमारे गमले में लगी मिर्ची के पौधे के हमे कई समस्या का सामना करना पड़ता है जिससे काई बार हमारे मिर्ची का पौधा सुख जाता है तो कई बार उसने मिर्ची नहीं आने की समस्या बनी रहती है और फूल गिर जाते है लेकिन आज हम आपकी इस समस्या का समाधान इस आर्टिकल के जरिए लेकर आए है तो आइए विस्तार से जानते है।
कभी नहीं गिरेगा मिर्च का फूल
दोस्तों जब हमारे मिर्ची के पौधे की ग्रोथ रुक जाती है या फिर उसमे फूल गिरने लगते है तो यह बहुत की बड़ी समस्या है जिससे हमारे पौधे में पोषक तत्वों की कमी है इससे पूरा करने के लिए हमे इसमें खाद और ऊर्वक मिलाते रहना चाहिए जिससे इनमे पोषक तत्वों की कमी ना हो लेकिन फिर भी यदि हमारे फूल गिरते है तो इससे हमारा पौधा किसी रोग की समस्या का सामना कर रहा है।
इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप किसी गोल बर्तन में पुराना दही ले इसे डायलूट करे और एक स्प्रे बोतल में इसे भरकर अपने मिर्ची के पौधे में स्प्रे करें इससे पौधे के रोग दूर हो जायेगे और आपके मिर्ची के फूल कभी भी नहीं गिरेंगे और आपको ढेर सारी मिर्ची प्राप्त होगी ।
ह्यूमिक एसिड का करें इस्तेमाल
दोस्तों यदि आप भी चाहते है की आपके पौधे के अच्छी और ढेर सारी मिर्ची लगे तो आप इसमें ह्यूमिक एसिड का इस्तेमाल कर सकतेहै इसके लिए आपको अपने नजदीकी नर्सरी में जाना होगा और वहां से ये एसिड खरीद कर लाना होगा यह एक कार्बनिक जैव उत्तेजक है इसमें अच्छी मात्रा में हमिक एसिड, पोटाशा और फ्लूविक एसिड पाया जाता है, इससे पौधे पर फूल लगाना बढ़ जाता है और आपके पौधे से फूल गिरना भी कम हो जायेगा इससे जड़ों में वृद्धि होती है।
इससे मिट्टी भी अच्छी तरह से उपजाऊ होती है पौधे में यदि कोई रोग है तो वह भी इससे दूर हो जाता है, आपको इसके लिए कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना होगा यदि आपके पौधे में फूल आ जाए तो आप इसमें अधिक पानी ना डाले आप हर महीने पौधे में खाद जरुर डाले पौधे को आप हमेशा धूप के रखे यदि आप इस प्रोसेस से अपने मिर्ची के पौधे लगाए तो आपको ढेर सारी मिर्ची प्राप्त होगी ।