फसलों पर जंगली जानवर नहीं कर पाएंगे हमला, सरकार से मिले पैसों से खेतों के किनारों पर लगाएं लोहे के तार, जानें तारबंदी पर कैसे मिलेगी 50% सब्सिडी

On: Tuesday, July 29, 2025 11:00 AM
तारबंदी पर सब्सिडी कैसे मिलेगी

किसानों को खेत की सुरक्षा करने के लिए तारबंदी पर 50% सब्सिडी जा रही है, जिससे उनकी फसल को आवारा और जंगली पशु ना खा पाए-

फसलों पर पशुओं का आतंक

एक फसल तैयार करने में किसान सिर्फ मेहनत ही नहीं करते हैं बल्कि उसमें पैसे भी खर्च करते हैं। अगर आवारा जंगली जानवर खेतों में घुस आते हैं तो वह पूरी तरह से फसल को खा जाते हैं, कुचल डालते हैं। इसीलिए सरकार किसानों का सहयोग कर रही है। अगर किसान खेतों के किनारे लोहे की जाली लगा देंगे, तारबंदी कर देंगे, तो आवारा, छुट्टा, बेसहारा, जंगली पशु खेतों में नहीं घुस पाएंगे। जिससे उनकी फसल सुरक्षित रहेगी। तब चलिए जानते हैं किसानों के लिए कैसे तारबंदी पर आधा पैसा सरकार दे रही है।

तारबंदी के लिए आधा पैसा दे रही सरकार

तारबंदी के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार किसानों को 50% अनुदान दे रही है। जिससे सिर्फ आधा पैसा में ही किसान अपने खेतों की सुरक्षा कर पाएंगे। जिसमें बताया जा रहा है कि 150 रुपए प्रति मीटर ही किसानों को तारबंदी के लिए खर्च आएगा। फेंसिंग पर 1000 मीटर तक अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। सरकार का उद्देश्य है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में लगभग 2,50,000 मीटर में फेंसिंग की जाए।

यह भी पढ़े- मुर्रा भैंस आधे दाम पर मिल रही, हर महीने पाएं लाखों की आमदनी, अब हर कोई शुरू कर सकता है डेयरी बिजनेस

तारबंदी पर सब्सिडी कैसे मिलेगी

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार बागवानी फसलों की सुरक्षा के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को फेंसिंग के लिए सब्सिडी दे रही है। जिसमें किसानों के खेतों में लोहे के पोल लगाए जाएंगे और उनसे जाली बांधी जाएगी। जिसमें दो पोल के बीच की दूरी 10 फुट रखेंगे और लोगे के तार उसमें बांधे जाएंगे।

योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाई आधिकारिक पोर्टल http://dbt.uphorticulture.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और अपने जनपद में जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय में जाकर योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी भी ले सकते हैं।

योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इसलिए इच्छुक किसान समय पर संपर्क कर ले। इसमें फल, फूल, सब्जी, मसाला आदि की खेती करने के लिए तारबंदी पर सब्सिडी दी जा रही है।

यह भी पढ़े- लत्तेदार सब्जी की खेती के लिए 2250 रु दे रही सरकार, खेती से कमाए लाखों, जानिए क्या है आलान प्रबंधन योजना

Leave a Comment