सिर्फ ये 3 FREE की चीजों से 3 हफ्ते में तैयार करें दुनिया का सबसे शक्तिशाली उर्वरक, फल-फूल-सब्जी सभी पौधों से झोला भर-भर कर मिलेगी उपज

On: Monday, July 28, 2025 6:40 PM
सिर्फ ये 3 FREE की चीजों से 3 हफ्ते में तैयार करें दुनिया का सबसे शक्तिशाली उर्वरक, फल-फूल-सब्जी सभी पौधों से झोला भर-भर कर मिलेगी उपज

ये लिक्विड फर्टिलाइजर गार्डन में लगे सभी फल, फूल, सब्जियों के पौधों के लिए बहुत लाभदायक साबित होता है इसमें मौजूद तत्व पौधों में फलों फूलों की उपज को बढ़ावा देते है और झड़ने या गिरने से बचाते है। तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर है।

दुनिया का सबसे शक्तिशाली लिक्विड खाद

अक्सर कुछ लोग गार्डेनिंग के बहुत शौकीन होते है और उन्हें पेड़ पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल करने का भी बहुत शौक होता है। आज हम आपको एक ऐसे लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो पौधों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही बहुत आसानी से पौधों के लिए तैयार कर सकते है इसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च करके बाहर से कुछ भी खरीद के लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस उर्वरक में बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण मौजूद होते है जो पौधे की हर तरह की समस्या को झटपट खत्म कर देते है।

यह भी पढ़े बारिश में अपराजिता के पौधे में लग रहे है कीड़े, तो पौधे में करें ये 3 चीजों से बने घोल का स्प्रे हरी भरी पत्तियों और फूलों से भर जाएगी बेल

बगीचे में लगे सभी पौधों में डालें ये उर्वरक

बगीचे, बालकनी या छत में लगे सभी पौधों में डालने के लिए आज हम आपको केले के छिलके, गुड़ के पेस्ट और पानी से तैयार लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है ये एक उत्कृष्ट प्राकतिक उर्वरक के रूप में काम करता है। केले के छिलकों में बहुत अधिक मात्रा में पोटेशियम, फाइबर, मैग्नीशियम, फास्फोरस और कैल्शियम के गुण होते है जो पौधों की जड़ों को मजबूत बनाने, फूलों और फलों को बढ़ावा देने और पौधों को बीमारियों से बचाने में मददगार साबित होते है। ये लिक्विड खाद पौधों की कोशिकाओं को मजबूत बनाने और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करती है। इसको पौधों में डालने से फल फूल का साइज बड़ा होता है पौधे में फूल झड़ने की आम समस्या से छुटकारा मिलता है और पौधे को विभिन्न प्रकार के लाभ पहुंचते है।

ऐसे करें इस्तेमाल

फल, फूल, सब्जियों के पौधों में डालने के केले के छिलके, गुड़ के पेस्ट और पानी से तैयार लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत गुणकारी असरदार साबित होता है। इनका उपयोग करने के लिए 4 से 5 केले के छिलकों को बारीक पीस लेना है फिर एक कंटेनर में 2 लीटर पानी, केले के छिलकों का पेस्ट और गुड़ के पेस्ट को डालकर बंद करके 3 हफ़्तों के लिए छोड़ देना है ध्यान रहे बीच-बीच में कंटनेर से गैस निकालते रहना है 3 हफ़्तों बाद इस फर्टिलाइजर में डबल पानी मिलाकर बगीचे में लगे सभी पौधों की मिट्टी में डालना है और स्प्रे भी करना है ऐसा करने से पौधों को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे हरे भरे फल सब्जियों और फूलों से लद जायेंगे।

यह भी पढ़े इक्सोरा के पौधे में डालें ये 3 चीज, गुच्छों में फूलों से भर जाएगा छोटा-सा पौधा आस पड़ोस वाले भी पूछेंगे क्या है राज, जानिए नाम

Leave a Comment