बारिश में अपराजिता के पौधे में लग रहे है कीड़े, तो पौधे में करें ये 3 चीजों से बने घोल का स्प्रे हरी भरी पत्तियों और फूलों से भर जाएगी बेल

On: Monday, July 28, 2025 10:00 AM
बारिश में अपराजिता के पौधे में लग रहे है कीड़े, तो पौधे में करें ये 3 चीजों से बने घोल का स्प्रे हरी भरी पत्तियों और फूलों से भर जाएगी बेल

अपराजिता के पौधे में इन चीजों से बने घोला का स्प्रे पौधे में करने से पौधे को बहुत लाभ प्राप्त होता है तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।

बारिश में अपराजिता के पौधे में लग रहे है कीड़े

बारिश के मौसम में अपराजिता के पौधे में सफ़ेद और काले कीड़े लगने का बहुत खतरा होता है इन दिनों पौधे की पत्तियां पीली और चिपचिपी भी पड़ने लगती है ऐसे में पौधे में फूलों की उपज कम हो जाती है आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो अपराजिता के पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है ये चीजें आपको आपके में ही मिल जाएगी इन चीजों में मौजूद तत्व पौधे को कीटों और रोगों से बचाते है और पौधे को स्वस्थ रखते है इसके अलावा अपराजिता के पौधे को धूप में रखना बहुत जरुरी होता है।

यह भी पढ़े इक्सोरा के पौधे में डालें ये 3 चीज, गुच्छों में फूलों से भर जाएगा छोटा-सा पौधा आस पड़ोस वाले भी पूछेंगे क्या है राज, जानिए नाम

अपराजिता में करें ये 3 चीजों से बने घोल का स्प्रे

हम आपको अपराजिता के पौधे में डालने के लिए खाने वाला बेकिंग सोडा, विनेगर, और डिटर्जेंट पाउडर से बने कीटनाशक घोल के बारे में बता रहे है बेकिंग सोडा पौधे में फंगल संक्रमण और कीटों को खत्म करने के लिए बहुत उपयोगी साबित होता है बेकिंग सोडा फंगस के विकास को रोकने में मदद करता है खासकर पौधे पर जो फफूंदी से ग्रस्त है। विनेगर एक प्राकृतिक खरपतवार नाशक के रूप में काम करता है। साथ ही मिट्टी के PH स्तर को भी संतुलित रखने में सहायक होता है डिटर्जेंट पाउडर पौधे की पत्तियों को चिपचिपा होने से बचाता है और पौधे में जमी धूल मिट्टी को साफ करके पौधे को हरा भरा सूंदर बनाता है।

इस तरह करें उपयोग

अपराजिता के पौधे में बेकिंग सोडा, विनेगर, और डिटर्जेंट पाउडर से बने कीटनाशक घोल का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और प्रभावशाली साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए आधे लीटर पानी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा, एक छोटा ढकन वेनेगर और एक चुटकी डिटर्जेंट पाउडर को डालकर अच्छे से मिलाना है फिर इस लिक्विड को एक स्प्रे बोतल में भरकर अपराजिता के पौधे में अच्छे से सब जगह स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधे की पत्तियों में से चिपचिपाहट कीट दूर होंगे और पौधे में बहुत सारे फूल खिलाना शुरू हो जायेंगे।

यह भी पढ़े बारिश में अडेनियम की जेड मजबूत तो पौधे में फूल खिलेंगे हजार, पौधे में एक स्पून डालें ये खाद और देखें चमत्कार, जाने पौधे में फूल खिलाने का राज





Leave a Comment