बरसात में नींबू के पौधे में करें ये 3 काम, डालें ये FREE की खाद, पेड़ में नींबू की बाढ़ आ जाएगी

On: Sunday, July 27, 2025 11:00 AM
नींबू के पेड़ में डालें यह फ्री की खाद

नींबू के पेड़ में सालों से फल नहीं आ रहे हैं, या फूल गिर रहे हैं तो चलिए यहां पर सभी समस्याओं का समाधान जानेंगे, जिससे नींबू में फल अधिक आएंगे-

नींबू के फूल झड़ना फल कम आना

नींबू का पेड़ अगर गमले में या जमीन पर भी लगाया है तो भी उसमें ज्यादा फल ले सकते हैं। बस बढ़िया वैरायटी का नींबू लगाना चाहिए। जिसमें अगर फूल झड़ रहा है या फल कम आ रहा है तो कुछ इसके कारण हो सकते हैं जैसे कि इस समय बरसात चल रही है तो अगर गमले में लगा है पानी रुक रहा है तो इससे फूल झड़ते हैं, ज्यादा अगर बरसात हो रही है सीधे पेड़ के ऊपर तो भी फूल गिर जाते हैं। इसलिए बरसात में तेज बारिश से पेड़ को बचाना चाहिए, उसे ढककर रख सकते है, लेकिन धूप मिलनी चाहिए।

नींबू के पेड़ में करें यह 3 काम

बरसात में नींबू के पेड़ में तीन काम करने बहुत जरूरी है, जैसे कि अगर गमलें में लगाया है तो उस गमले की मिट्टी को बदल सकते हैं। जिसमें रेतीली मिट्टी में आप लगा दीजिए और सॉफ्ट या हार्ड प्रूनिंग भी कर सकते हैं, अगर फूल या फल नहीं लगे हैं तो। इससे नई शाखाएं आएंगी। साथ ही पानी के निकासी का ध्यान रखें, पानी रुकना नहीं चाहिए। चलिए जानें नींबू के लिए फ्री की खाद।

यह भी पढ़े- तुलसी में रसोई में रखी ये 2 चीज तुरंत डाल दे, हरा-भरा-घना हो जाएगा पौधा, फ्री में करें बागवानी

नींबू के पेड़ में डालें यह फ्री की खाद

नींबू के पेड़ में कई पोषक तत्व की जरूरत होती है। जिससे उसमें फूल फल ज्यादा आते हैं। जिसमें यहां पर आपको सबसे पहले उसे फंगस से बचाने के लिए बरसात में हल्दी देना चाहिए। जिसमें जब मिट्टी सूख जाए तो उसमें एक चम्मच हल्दी मिला दीजिए। इसके बाद आपको केले का छिलका लेना है और 1 लीटर पानी में उसे 8 से 10 दिन के लिए भिगोकर रखना है। 6-7 केले के छिलके एक पेड़ के लिए ले सकते हैं, और फिर उस पानी को आपको छानकर मिट्टी में मिलाना है। लेकिन ध्यान रखें मिट्टी सूखी होनी चाहिए तथा मिट्टी की हल्की गुड़ाई करके ही मिलाना है इससे बहुत ज्यादा नींबू आते हैं।

नींबू के छिलके की खाद में नाइट्रोजन, पोटेशियम और फास्फोरस जैसे कई तरह के पोषक तत्व होते हैं। इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन सी भी होता है।

यह भी पढ़े- सावन में डालें ये 3 खाद गुड़हल-गुलाब-अपराजिता-मोगरा में होगी फूलों की बारिश, कीट-फंगस की समस्या भी खत्म होगी

Leave a Comment