एक एकड़ से 30 लाख कमाना चाहते हैं तो लगाएँ ये रंग-बिरंगी फसल, ₹100 प्रति किलो भाव, उत्पादन मिलेगा 30 टन तक

On: Saturday, July 26, 2025 3:00 PM
शिमला मिर्च की खेती

अगर एक एकड़ से लाखो कमाना चाहते हैं, तो आइए एक ऐसी फसल के बारे में बताते हैं जो 10 महीने तक उत्पादन देकर मालामाल कर सकती है।

एक एकड़ से 30 लाख रुपये की कमाई

नमस्कार किसान भाइयों, आज फिर एक लाभदायक फसल की जानकारी लेकर आए हैं। दरअसल, एक ऐसी सब्जी है जो किसी को भी मालामाल बना सकती है। किसान एक एकड़ से 10 महीने के अंदर 30 लाख रुपये कमा सकते हैं क्योंकि इसका बाज़ार भाव 100 रुपये से लेकर ₹300 प्रति किलो तक है, जिसमें अगर किसान को ₹100 प्रति किलो भी मिलता है, तो वह 30 लाख रुपये कमा सकते है क्योंकि एक एकड़ से 30 टन उत्पादन प्राप्त होता है।

रंग-बिरंगी सब्जी की खेती

दरअसल, यहाँ शिमला मिर्च की खेती की बात जा रही है। शिमला मिर्च बाज़ार में लाल, पीले और हरे, कई रंगों और किस्मों में मिलती है। अगर किसान पॉलीहाउस में शिमला मिर्च की खेती करते हैं, तो उन्हें अच्छी गुणवत्ता वाली शिमला मिर्च मिलेगी और मल्चिंग का इस्तेमाल करके खरपतवारों से छुटकारा पाया जा सकता है। जिसमें क्यारियाँ बनाकर पौधे लगाए जाते हैं। दो क्यारियों के बीच 8 फ़ीट और दो पौधों के बीच 1.5 फ़ीट की दूरी रखें। आइए जानते हैं इसकी लागत के बारे में।

यह भी पढ़े- MBA कर नौकरी नहीं खेत चुना, करोड़ो की हो रही कमाई, नई तकनीक से किसान पिता की आमदनी में किया इजाफा

प्रति पौधा कितनी लागत आएगी

अगर पॉलीहाउस में शिमला मिर्च की खेती की जाए, तो पॉलीहाउस की लागत अलग से लाखों में आती है, जिसके लिए सरकार से सब्सिडी मिल सकती है। अगर एक पौधे की बात करें, तो उसकी लागत ₹9 आती है। जिसमें एक एकड़ में 8 से 10,000 पौधे लगाए जाते हैं, तो इस हिसाब से आप लागत का अनुमान लगा सकते हैं। शिमला मिर्च की फसल 80 से 90 दिनों के बीच तैयार हो जाती है और 8 से 10 महीने तक उत्पादन देती है। इसमें किसान हर 10 दिन के अंदर तुड़ाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- अगस्त में छोटे किसान कमाएंगे बड़ा मुनाफा, कम खर्च-कम समय में चौका देने वाली आमदनी देंगी ये 2 सुपरहिट फसलें

Leave a Comment