धान से चार गुना ज्यादा मुनाफा कराएगी ये फसल की खेती, 3 महीने में होगी तैयार मिलेगी अंधाधुन पैदावार, जाने विशेषताएं

On: Saturday, July 26, 2025 1:00 PM
धान से चार गुना ज्यादा मुनाफा कराएगी ये फसल की खेती, 3 महीने में होगी तैयार मिलेगी अंधाधुन पैदावार, जाने विशेषताएं

इस फसल की खेती धान के मुकाबले कम लागत मेहनत में किसानों के लिए काफी ज्यादा कमाई कराने वाली होती है। इसकी मांग बाजार में बहुत होती है क्योकि इसके बीजों का उपयोग कई चीजों को बनाने में बहुत होता है।

धान से ज्यादा मुनाफा कराएगी ये फसल की खेती

काले तिल की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा अच्छी और फायदेमंद होती है। आज हम आपको काले तिल की एक ऐसी वैरायटी की खेती के बारे में बता रहे है जो बहुत ज्यादा उच्च गुणवत्ता वाली होती है ये किस्म अधिक एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स प्रदान करती है इसके बीजों में करीब 49 से 50 प्रतिशत तेल की मात्रा होती है। ये किस्म फिलोडी रोग के प्रति प्रतिरोधी है जो तिल की फसल को नुकसान पहुंचाने वाली एक बीमारी है। इस किस्म के बीज मध्यम आकार के और काले रंग के होते है। हम बात कर रहे है काले तिल की SVT-333 किस्म की खेती की ये काले तिल की एक उन्नत किस्म है जो शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स द्वारा विकसित की गई है।

यह भी पढ़े बरसात में पानी की तरह बरसेगा पैसा, बाजार में दोगुनी कीमत पर बिकेगी ये सब्जी, जुलाई में करें खेती 65 दिनों में मिलेगी बंपर पैदावार

इस विधि से करें खेती

काले तिल की SVT-333 किस्म की खेती के लिए पहले इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे खेती के समय कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। काले तिल की SVT-333 किस्म की खेती के लिए जल निकास वाली बलुई दोमट, दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मणि जाती है इसकी बुवाई से पहले खेत को अच्छी तरह से जोतना चाहिए ताकि मिट्टी भुरभुरी हो सके और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए इसकी खेती में खरपतवारों को नियंत्रित करना बहुत जरुरी होता है। इसके लिए निराई-गुड़ाई की जा सकती है या खरपतवारनाशकों का उपयोग किया जा सकता है। बुवाई के बाद काले तिल की SVT-333 किस्म की फसल करीब 90-95 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।

कितनी हो सकती है आमदनी

काले तिल की SVT-333 किस्म की खेती बहुत अच्छी पैदावार और कमाई देखने को मिलती है एक हेक्टेयर में काले तिल की SVT-333 किस्म की खेती करने से करीब 800-1000 किलोग्राम तक की पैदावार हो सकती है आप इसकी खेती से करीब 3 से 4 लाख रूपए की कमाई कर सकते है। ये तिल की एक उच्च गुणवत्ता और ज्यादा उपज देने वाली वैरायटी है।

यह भी पढ़े रिकॉर्डतोड़ उत्पादन देने के लिए लगाएं मूंगफली की ये किस्म, मार्केट में है तगड़ी मांग किसानों को बना देगी धनवान, जाने विशेषताएं

Leave a Comment