कम आवक में भी मसूर ने मारी बाजी 8680 रु तक पहुँचा भाव, जानिए सागर मंडी का 26 जुलाई का मंडी भाव

On: Saturday, July 26, 2025 6:20 PM
सागर मंडी

26 जुलाई 2025 को सागर मंडी में 11 फसलों की नीलामी हुई, जिसमे मसूर की आवक काम होने के वाबजूद इसकी उच्चतम भाव 8680 रु तक रही। वही सोयाबीन की आवक सबसे ज्यादा रही और उच्चतम भाव 4505 रु रहा। तो चलिए जानते है आज के सारे फसलों के भाव कितने रहे।

सागर मंडी 26 जुलाई का मंडी भाव

  • गेहूं का न्यूनतम भाव 2535 रु मॉडल भाव 2575 रु और उच्चतम भाव 2675 रु रहा।
  • चना का न्यूनतम भाव 4390 रु मॉडल भाव 5800 रु और उच्चतम भाव 5990 रु रहा।
  • मसूर का न्यूनतम भाव 4890 रु मॉडल भाव 6450 रु और उच्चतम भाव 8680 रु रहा।
  • अलसी का न्यूनतम भाव 7005 रु मॉडल भाव 7005 रु और उच्चतम भाव 7005 रु रहा।
  • सोयाबीन पीला का न्यूनतम भाव 3450 रु मॉडल भाव 4275 रु और उच्चतम भाव 4505 रु रहा।
  • बटरी का न्यूनतम भाव 2800 रु मॉडल भाव 4000 रु और उच्चतम भाव 4800 रु रहा।
  • सरसों का न्यूनतम भाव 6005 रु मॉडल भाव 6400 रु और उच्चतम भाव 6780 रु रहा।
  • उड़द का न्यूनतम भाव 6460 रु मॉडल भाव 6460 रु और उच्चतम भाव 6460 रु रहा।
  • तेवड़ा का न्यूनतम भाव 3350 रु मॉडल भाव 3400 रु और उच्चतम भाव 3495 रु रहा।
  • मटर का न्यूनतम भाव 3010 रु मॉडल भाव – रु और उच्चतम भाव 3260 रु रहा।
  • मूंग का न्यूनतम भाव 6795 रु मॉडल भाव 7305 रु और उच्चतम भाव 7495 रु रहा।

आज यानी 26 जुलाई को मसूर ने सबसे ज्यादा उछाल दिखाया। कल इसका उच्चतम भाव 8530 रुपये था, जो आज बढ़कर 8680 रुपये हो गया यानी 150 रुपये का बढ़े। चना के भाव में हल्की गिरावट आई है, कल उच्चतम भाव 5995 रुपये था, जो आज 5990 रुपये हो गया, 5 रुपये की मामूली कमी हुई। गेहूं में भी थोड़ा बदलाव दिखा, कल 2610 रुपये था, आज 2675 रुपये हो गया, यानी 65 रुपये की बढ़त हुई। सोयाबीन पीला के भाव में भी बढ़त देखी गई, कल का उच्चतम भाव 4480 रुपये था, जबकि आज 4505 रुपये हो गया, 25 रुपये का इजाफा। बटरी का भाव भी आज थोड़ा घटा – कल 4855 रुपये था, आज 4800 रुपये रहा यानी 55 रुपये की कमी आई। सरसों का भाव घटा है – कल 8200 रुपये था, जबकि आज 6780 रुपये हो गया, यानी 1420 रुपये की बड़ी गिरावट आई। तेवड़ा के भाव में भी गिरावट रही – कल 3585 रुपये था, आज 3495 रुपये हो गया, 90 रुपये की गिरावट। मटर का उच्चतम भाव आज थोड़ा कम रहा – कल 3295 रुपये था और आज 3260 रुपये यानी 35 रुपये की कमी हुई। आज मसूर और गेहूं में सबसे अच्छी तेजी रही, जबकि सरसों और तेवड़ा के दाम गिरे।

ये भी पढ़ें मूंग का मॉडल भाव पहुँचा 7000 रु तक, छिंदवाडा मंडी का 25 जुलाई का मंडी भाव जारी

Leave a Comment