बरसात में इस सब्जी की खेती काफी ज्यादा मुनाफा कराने वाली होती है क्योकि इसकी कीमत बरसात में बढ़ जाती है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में अच्छे से समझते है।
इस खेती से बरसात में पानी की तरह बरसेगा पैसा
बारिश के मौसम में बाजार में टमाटर की कीमत काफी ज्यादा देखने को मिलती है जिससे किसान बहुत अच्छी कमाई कर सकते है लेकिन टमाटर की खेती के लिए उच्च गुणवत्ता वाली किस्म का चयन और उचित प्रबंधन आवश्यक है। आज हम आपको टमाटर की एक उच्च उपज और रोगों के प्रतिरोधक किस्म के बारे में बता रहे है इस किस्म के टमाटर आकर्षक लाल रंग के एक समान गोल होते है इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है हम बात कर रहे है टमाटर की साहू 3251 किस्म की खेती की ये टमाटर की एक संकर किस्म है ये उच्च उपज देने और मजबूत पौधे वाली लोकप्रिय किस्म है।

टमाटर की साहू 3251 किस्म की खेती
अगर आप टमाटर की साहू 3251 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पहले अच्छे से समझना होगा जिससे खेती करने में आपको कोई परेशानी या दिक्कत नहीं होगी और अच्छी उपज भी प्राप्त होगी। टमाटर की साहू 3251 किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है। ये किस्म हल्की और भारी दोनों तरह की मिट्टी में उगाई जा सकती है। इसके पौधों को पहले नर्सरी में बीज के द्वारा तैयार किया जाता है फिर खेत में रोपाई की जाती है। बेड बनाकर टमाटर के पौधों को लगाना चाहिए। दो बेड के बीच 5 फीट और एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच 1.5 फीट की दूरी रखनी चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए बुवाई के बाद टमाटर की साहू 3251 किस्म की फसल करीब 65 दिनों में तैयार हो जाती है।
बंपर होगा उत्पादन
टमाटर की साहू 3251 वैरायटी की खेती करने से बहुत ज्यादा जबरदस्त उत्पादन देखने को मिलता है एक एकड़ में टमाटर की साहू 3251 वैरायटी की खेती करने से करीब 35-40 टन तक पैदावार हो सकती है। आप इसकी खेती से लाखों रूपए का मुनाफा कमा सकते है क्योकि बरसात के मौसम में टमाटर के भाव आसमान छूने लगते है। टमाटर की साहू 3251 वैरायटी की खेती बहुत फायदेमंद होती है

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद












