रिकॉर्डतोड़ उत्पादन देने के लिए लगाएं मूंगफली की ये किस्म, मार्केट में है तगड़ी मांग किसानों को बना देगी धनवान, जाने विशेषताएं

On: Friday, July 25, 2025 5:02 PM
रिकॉर्डतोड़ उत्पादन देने के लिए लगाएं मूंगफली की ये किस्म, मार्केट में है तगड़ी मांग किसानों को बना देगी धनवान, जाने विशेषताएं

मूंगफली की किस्म बहुत ज्यादा उच्च गुणवत्ता और अधिक पैदावार देने वाली होती है इसकी डिमांड बाजार में बहुत देखने को मिलती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

रिकॉर्डतोड़ उपज के लिए लगाएं मूंगफली की ये किस्म

मूंगफली की खेती के लिए आज हम आपको एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो खाने में बहुत ज्यादा स्वादिष्ट होती है ये किस्म अन्य मूंगफली किस्मों की तुलना में आकार में बड़ी होती है और इसका स्वाद भी अन्य किस्मों की तुलना में अधिक स्वादिष्ट और मेवेदार होता है। इसे चबाने पर एक विशिष्ट कुरकुरापन महसूस होता है। इस मूंगफली को अक्सर भुना और नमकीन करके खाया जाता है इसलिए लोग इस किस्म की मूंगफली को खरीदना ज्यादा पसंद करते है हम बात कर रहे है मूंगफली की वर्जीनिया किस्म की खेती की ये मूंगफली की एक लोकप्रिय किस्म है जो अपने बड़े आकार, कुरकुरे बनावट और भरपूर स्वाद के लिए जानी जाती है। 

यह भी पढ़े फूलगोभी की ये अगेती किस्म की खेती से होगी छप्परफाड़ कमाई, जुलाई-अगस्त में करें बुवाई सिर्फ 50 दिनों में खेती से आएंगे 1.5 लाख, जाने नाम

मूंगफली की वर्जीनिया किस्म की खेती

मूंगफली की वर्जीनिया किस्म की खेती बहुत फायदेमंद होती है अगर आप इसकी खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए जिससे खेती करने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा और उत्पादन जबरदस्त होगा। मूंगफली की वर्जीनिया किस्म की खेती के लिए उचित जल निकास वाली बलुई दोमट या हल्की दोमट भूमि अच्छी होती है। अच्छे उत्पादन के लिए मिट्टी का पीएच स्तर 6.0 से 7.5 के बीच होना चाहिए। इसकी खेती के लिए खेत को मिट्टी पलटने वाले हल और कल्टीवेटर से दो बार जोतकर समतल कर लेना चाहिए। इसकी बुवाई से पहले बीजों को उपचारित करना चाहिए इसकी खेती में वर्मीकम्पोस्ट और गोबर की खाद जैसी जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए। बुवाई के बाद मूंगफली की वर्जीनिया किस्म की फसल करीब 130 से 150 दिन में तैयार हो जाती है।

कितना होगा उत्पादन

अगर आप मूंगफली की वर्जीनिया किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत ज्यादा जबरदस्त बंपर उत्पादन देखने को मिलेगा। एक हेक्टेयर में मूंगफली की वर्जीनिया किस्म की खेती करने से करीब 25 से 30 क्विंटल तक उत्पादन हो सकता है आप इसकी खेती से लाखों रूपए का मुनाफा कमा सकते है मूंगफली की वर्जीनिया किस्म की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा गुणकारी और मुनाफे वाली साबित होती है।

यह भी पढ़े बरसात में इन सब्जियों की खेती से 90 दिनों में बने लखपति, मार्केट में बिकती है 50-60 रूपए किलो खेती से कमाओं लाखों, जाने नामयह भी पढ़े



Leave a Comment