ये जादुई चीज डालते ही पुराने से पुराने नींबू के पौधे में लगेंगे हरे-हरे गुच्छों में रसीले फल, मार्केट से खरीदने की कभी नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने नाम

On: Friday, July 25, 2025 9:00 PM
ये जादुई चीज डालते ही पुराने से पुराने नींबू के पौधे में लगेंगे हरे-हरे गुच्छों में रसीले फल, मार्केट से खरीदने की कभी नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने नाम

ये खाद नींबू के पौधे में फलों की उपज को बढ़ाने के लिए बहुत असरदार साबित होती है ये पौधे में पोषक तत्व की कमी को तेजी से पूरा करती है।

ये चीज डालते ही नींबू के पौधे में लगेंगे गुच्छों में फल

नींबू का पौधा घर के बगीचे में बीज के माध्यम से लगाना बहुत आसान है लेकिन कुछ लोगों के 5 से 6 साल के नींबू के पौधे में देखभाल करने के बाद भी फल नहीं आते है आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो पुराने से पुराने नींबू के पौधे में फलों की उपज को बड़ा देती है ये चीज आपको बाजार में आसानी से खाद की दुकान में मिल जाएगी। इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे में फलों की उपज को बढ़ावा देते है और गुणवत्ता में भी सुधार करते है। ये खाद पोषक तत्वों का एक अच्छा स्रोत होती है।

यह भी पढ़े तोरई की बेल में इस मुफ्त की चीज के इस्तेमाल से पूरी बेल अनगिनत तोरई से लद जाएगी एक भी फल नहीं गिरेगा सड़ेगा, जाने नाम

नींबू के पौधे में डालें ये पौष्टिक खाद

हम आपको नींबू के पौधे में डालने के लिए बोनमील के बारे में बता रहे है ये पौधे के लिए एक फायदेमंद प्राकृतिक उत्कृष्ट उर्वरक है जो नींबू के पौधे में फलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत जरुरी होती है बोनमील मिट्टी में धीरे-धीरे घुलती है जिससे पौधे को लंबे समय तक पोषक तत्व मिलते रहते है। ये मिट्टी की उर्वकता को बढ़ाती है और पौधे की जड़ों को मजबूत करती है बोनमील में फास्फोरस, नाइट्रोजन और कैल्शियम के पोषक तत्व के गुण भरपूर मात्रा में होते है जो पौधे की वृद्धि को बढ़ाते है और फूल फल झड़ने की समस्या को खत्म करते है।

नींबू के पौधे में बोनमील का उपयोग

नींबू के पौधे में बोनमील का उपयोग बहुत ज्यादा गुणकारी माना जाता है इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले नींबू के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर मिट्टी में एक चम्मच बोनमील पाउडर को डालना है और ऊपर से पानी की हल्की सिंचाई करनी है। ध्यान रहे इसका उपयोग 2 महीने में सिर्फ एकबार कर सकते है। ऐसा करने से पौधे में फलों की पैदावार को बढ़ावा मिलता है। बोनमील पौधे की जड़ों को मजबूत बनाने में मदद करता है जिससे पौधा मिट्टी से पोषक तत्वों को अधिक कुशलता से अवशोषित कर पाता है।

यह भी पढ़े गुड़हल के पौधे में लगे फूलों का साइज होगा बड़ा, बस पौधे में डालें ये FREE की स्पेशल चीज ढेरों फूलों से लद जाएगी पौधे की हर एक डाल

Leave a Comment