तोरई की बेल में इस मुफ्त की चीज के इस्तेमाल से पूरी बेल अनगिनत तोरई से लद जाएगी एक भी फल नहीं गिरेगा सड़ेगा, जाने नाम

On: Friday, July 25, 2025 1:00 PM
तोरई की बेल में इस मुफ्त की चीज के इस्तेमाल से पूरी बेल अनगिनत तोरई से लद जाएगी एक भी फल नहीं गिरेगा सड़ेगा, जाने नाम

ये खाद तोरई के पौधे में लगे फल और फूल के विकास को बढ़ावा देने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

तोरई की बेल अनगिनत फलों से लद जाएगी

अक्सर लोगों को बागवानी का बहुत शौक होता है और अपने घर के छोटे से बगीचे या छत में फल सब्जियों के पौधे लगाना बहुत पसंद करते है। कई बार कुछ लोगों के बगीचे में लगी तोरई की बेल में फूल से फल तो बनते है लेकिन पोषक तत्व की कमी से खराब हो जाते है और या ग्रोथ नहीं हो पाती है आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो तोरई के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इस खाद में कई पोषक तत्व के गुण होते है पौधे में पोषक तत्व की कमी को पूरा करते है जिससे तोरई की उपज अच्छी मिलती है।

यह भी पढ़े गुड़हल के पौधे में लगे फूलों का साइज होगा बड़ा, बस पौधे में डालें ये FREE की स्पेशल चीज ढेरों फूलों से लद जाएगी पौधे की हर एक डाल

तोरई के पौधे में डालें ये खाद

तोरई के पौधे में डालने के लिए हम आपको आलू के छिलके की खाद के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक पौष्टिक खाद है आलू के छिलके में मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटेशियम और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते है जो तोरई के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होते है। ये पौधे में लगे फलों की ग्रोथ को बढ़ाते है और तोरई के पौधे में अधिक फल और फूल पैदा करते है। आलू के छिलके मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ मिलाते है जिससे मिट्टी की जल धारण क्षमता और उर्वरता में सुधार होता है। तोरई के पौधे में आलू के छिलके की खाद का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

तोरई के पौधे में आलू के छिलके की खाद का उपयोग बहुत ज्यादा गुणकारी माना जाता है अक्सर लोग आलू छीलकर उसके छिलकों को कचरे में फेंक देते है लेकिन आप इसके छिलके को धूप में सुखाकर पौधे में डाल सकते है इसका उपयोग करने के लिए सूखे हुए आलू के छिलकों को तोरई के पौधे की मिट्टी में गुड़ाई करके डालना है और ऊपर से मिट्टी से छिलकों को ढक कर पानी की सिंचाई कर देना है। ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व मिलेंगे जिससे बेल में तोरई की उपज अच्छी होगी।

यह भी पढ़े बेलपत्र के पौधे में एक चम्मच डालें ये चमत्कारी चीज, बरसात में हरा भरा घना होगा पौधा सावन सोमवार में पौधे से मिलेगी खूब सारी पत्तियां, जाने नाम

Leave a Comment