तुलसी में रसोई में रखी ये 2 चीज तुरंत डाल दे, हरा-भरा-घना हो जाएगा पौधा, फ्री में करें बागवानी

On: Friday, July 25, 2025 9:01 AM
तुलसी के लिए घरेलू उपाय

तुलसी के पौधे की वृद्धि रुक गई है, चींटियों और फंगस की समस्या है, पत्ते नहीं निकल रहे हैं, तो घर में रखी इस चीज़ को डालें-

तुलसी में समस्याएँ

तुलसी में कई तरह की समस्याएँ बरसात में देखी जाती हैं, जैसे पौधे की वृद्धि रुक जाना, पौधे का सूख जाना या चींटियों और फंगस की समस्या होना, इसलिए इसके लिए सबसे पहले आपको बारिश के मौसम में ध्यान रखना होगा कि अगर पौधा गमले में लगा है, तो पानी की निकासी अच्छी होनी चाहिए, पानी जमा नहीं होना चाहिए और आप गमले की मिट्टी को ऊपर तक भर सकते हैं ताकि बारिश का पानी उसमें ज़्यादा इकट्ठा न हो क्योंकि ज़्यादा पानी से पौधा सूख सकता है, उसके जड़े सड़ने लगती है।

तुलसी के लिए घरेलू उपाय

तुलसी के पौधे की वृद्धि के लिए जैविक चीज़ों का इस्तेमाल करना बेहतर होता है। क्योंकि यह एक औषधीय पौधा भी है। पूजा-पाठ के अलावा, इसका इस्तेमाल कई तरह की दवाओं और घरेलू नुस्खों के लिए भी किया जाता है। इसीलिए यहाँ हम आपको एक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जो पौधे को बढ़ने में मदद करेगा, पोषण देगा। जिसमें हम जिस घरेलू उपाय की बात कर रहे हैं उसे बनाने के लिए एक गिलास पानी लेना है, उसमें एक चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी डालकर अच्छे से मिलाना है, फिर इसे मिट्टी में डालना है।

आप इसे महीने में एक बार डाल सकते हैं, अच्छे परिणाम मिलेंगे। लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी सूखी होनी चाहिए, आइए जानते हैं पौधे को कैसे घना करना है।

यह भी पढ़े-सावन में डालें ये 3 खाद गुड़हल-गुलाब-अपराजिता-मोगरा में होगी फूलों की बारिश, कीट-फंगस की समस्या भी खत्म होगी

तुलसी के पौधे को घना कैसे बनाएँ

नया तुलसी का पौधा लगा रहे है तो अच्छी उपजाऊ मिट्टी में लगाएँ, जल निकासी का ध्यान रखें, इसके बाद जब पौधा बढ़ने लगे तो बीच-बीच में उसे काटते रहें, जब नई शाखाएँ निकलें तो ऊपर से दो पत्ते काटते रहें, इससे पौधे में शाखाएँ ज़्यादा आएंगी और ज़्यादा शाखाएँ होने से पौधा घना होगा, सीधा और लंबा नहीं, इसलिए जैसे-जैसे पौधा बढ़ता है, बीच-बीच में उसे काटते रहें, इसके साथ ही पौधे में जो मंजरी दिखाई देती हैं, यानी जिनसे बीज बनते हैं, उन्हें भी काट देना चाहिए, वरना वे पौधे का पूरा पोषण ले लेते हैं, अगर आप बीज तैयार करना चाहते हैं तो एक-दो छोड़कर बाकी निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: सालों से नींबू का पेड़ सूना है? तो माली का जादुई फार्मूला करें इस्तेमाल, फूलों-फलों की बहार आ जायेगी

Leave a Comment