किसी भी तरह की फसल की खेती करते हैं जैसे कि अनाज, सब्जी तो यहां पर बढ़िया बीजों की कंपनी के नाम बताने जा रहे हैं जिनके बीज लगाकर ज्यादा उत्पादन प्राप्त करेंगे-
बढ़िया क्वालिटी के बीज
किसान भाई अगर बढ़िया क्वालिटी के बीज लगाएंगे तभी उनकी फसल अच्छी होगी। कई ऐसी कंपनियां है जो खराब गुणवत्ता वाले बीज बेंच देती हैं जो की अंकुरित ही नहीं होते हैं। जिससे किसान का समय, मेहनत, पैसा सब कुछ बर्बाद हो जाता है। ऐसे में सबसे जरूरी बात यही होती है कि किसानों को बढ़िया क्वालिटी वाला बीज खेत में लगाना चाहिए। जिससे अच्छा उत्पादन मिले। तथा किसान को मुनाफा हो।
तो यहां पर आपको 10 विश्वसनीय कंपनियों के नाम बताने जा रहे हैं। जिसमें सबसे पहले हम सब्जियों के बीज बेचने वाली कंपनियों के नाम जानेंगे। उसके बाद धान, मक्का, बाजरा, ज्वार, सोयाबीन, कपास जैसे फसलों के बीज बेचने वाले कंपनियों के नाम जानेंगे। जिनमें से कुछ कंपनिया सभी तरह के फसलों के बीज बेंचती है। लेकिन बढ़िया गुणवत्ता वाले बीज बेंचते हैं। जिनपर भरोसा किया जा सकता है।
सब्जियों के बढ़िया बीज बेचने वाली कंपनियों के नाम
- नामधारी सीड्स
- माहिको
- सेमिनिस सीड्स
- सिंजेन्टा इंडिया
- ईस्ट-वेस्ट सीड इंडिया
- कलश सीड प्राइवेट लिमिटेड
- कावेरी सीड्स
- रिज़्क ज़्वान
- एन्ज़ा ज़ेडेन
यह भी पढ़े- एक एकड़ से 9 लाख रु कमाना है तो हरी मिर्च की यह लंबी वैरायटी लगाए, जाने कितना मिलेगा उत्पादन
फील्ड क्रॉप के बीज के लिए बढ़िया कंपनियां
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार धान, गेंहू, मक्का, कपास, बाजरा, अरंडी, तिल, सरसों, सूरजमुखी, जीरा और सब्जियों आदि के बढ़िया बीज बेंचने वाली कपनियों के नाम जानें-
- जेके एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड
- एडवांटा सीड्स
- मंगलम सीड्स लिमिटेड
- निर्मल सीड्स लिमिटेड
- जेंटेक्स सीड्स
- नुजिवीडु सीड्स
- कावेरी सीड्स
- माहिको
- रासी सीड्स
- पैन सीड्स
- सिंजेंटा इंडिया