पानी से छापेंगे पैसा, मिनरल वॉटर की है भारी डिमांड, अमीर बनने की पूरी गारंटी, जानिये कैसे करें शुरू कितना आएगा खर्चा। जिससे इस बिज़नेस से कर सके पूरी कमाई।
पानी से छापेंगे पैसा
जल ही जीवन है, और इस जल से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। क्योंकि आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में साफ़ पानी खरीदकर पीते और उसकी बढ़िया कीमत देते है। ऐसे में स्वच्छ जल बेचकर अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। इस बिजनेस में निवेश से कहीं ज्यादा कमाई होती है। लेकिन एक बार बस अपना प्लांट लगाना होगा।
जिसमें रिपोर्ट का कहना है कि बोतल वाले पानी का बिजनेस अपने देश में हर साल 20 फीसदी की दर से पड़ता ही जा रहा है, और 1 लीटर पानी की बोतल में 75 फ़ीसदी बाजार का ही हिस्सा होता है। इस तरह लोगों को साफ पानी की जरूरत होती है। वह पानी देकर पैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं मिनरल वाटर का बिजनेस कैसे शुरू करें और इसमें कितनी कमाई होगी और खर्चा कितना आएगा।
कैसे लगाए वॉटर प्लांट
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिये वाटर प्लांट लगाने के बारे में कुछ अहम जानकारी।
- किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको अपनी कंपनी बनानी पड़ती है। जिसके लिए कंपनी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा और कंपनी का पैन नंबर के साथ जीएसटी नंबर लेना होगा।
- इसके साथ-साथ बोरिंग होना चाहिए। वही चिलर मशीन और आरओ के साथ कैन आदि की आवश्यकता पड़ती है।
- जिसके लिए 1000 से लेकर 1500 वर्ग फुट तक की जगह होनी चाहिए।
- साथ-साथ पानी का स्टोरेज कहां करना है, टंकिया कैसे लगानी है इस बारे में भी आपको पूरी जानकारी लेनी चाहिए।
- जिसमें बताया जाता है कि वाटर प्लांट उस जगह पर लगाए जहां का टीडीएस लेवल कम हो।
- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको प्रशासन से लाइसेंस लेना होगा। साथ ही साथ आईएसआई नंबर भी चाहिए होगा।
- फिर कम से कम 20 लीटर कैपेसिटी के सौ जार लगाने होंगे।
इस तरह यह तमाम चीजे हैं जिनकी आपको इस बिजनेस में जरुरत होगी। अब चलिए जानते हैं निवेश और कमाई के बारे में।
यह भी पढ़े- लाखो नहीं करोडो में करेंगे बात, ऐसे करें इस तगड़े डिमांड वाली फसल खेती, पैसा चारों दिशाओं से बरसेगा
कमाई और निवेश
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको उसकी जानकारी तो होनी चाहिए साथ-साथ निवेश करने के लिए पैसा भी होना चाहिए। लेकिन अगर आप चाहे तो बैंक से लोन भी ले सकते हैं। सरकार भी कम ब्याज दर में लोन देती है, अपना बिजनेस शुरू करने के लिए। आरओ के पानी बेचने वाले बिजनेस की बात करें तो अगर आप शानदार गुणवत्ता वाला पानी बेचेंगे तो इससे कम समय में बाजार में छा जाएंगे और आपके पानी की डिमांड होगी। जिससे आप मालामाल हो सकते हैं।
तो पूरा खेल इसी का है कि आपका पानी बढ़िया गुणवत्ता वाला हो और डिलीवरी भी अच्छी हो। जिससे अगर आप एक हजार लीटर प्रति घंटा के हिसाब से भी पानी का प्रोडक्शन देते हैं तो भी 30 से ₹50000 कहीं नहीं गए हैं। वहीं अगर 150 रेगुलर कस्टमर बना लेते हैं तो 1 दिन में एक कंटेनर भी जाएगा तो प्रति कंटेनर ₹25 की कमाई होगी। जिससे महीने की 1 लाख से ज्यादा पैसे आएंगे।
लेकिन यह बेहद कम अनुमान है अगर आपके ग्राहक बढे तो आप इससे ज्यादा कमाई कर सकते हैं। लेकिन अगर सारे खर्च निकाल दिए जाए तो इसमें 15 से 20 हजार रुपए का प्रॉफिट होता है। मगर यह बेहद कम कस्टमर का अनुमान है। जितने ज्यादा कस्टमर होंगे उतनी ज्यादा कमाई होगी। फिर निवेश की बात करें तो कुल मिलाकर 4 से 5 लाख रूपए लग सकते हैं। लेकिन यह बिजनेस बढ़िया है और डिमांड का है।
यह भी पढ़े- किसान छोटी-सी सब्जी लगाके रोजाना कमा रहे ₹2000, ATM की तरह आ रही काम, जानिये कैसे करें खेती