तुलसी के पौधे में डालें ये मुफ्त की चीज, बरसात में बरगद के सामान होगा खूब घना 100% पौधे में निकलेगी नई पत्तियां, जाने नाम

On: Thursday, July 24, 2025 10:00 AM
तुलसी के पौधे में डालें ये मुफ्त की चीज, बरसात में बरगद के सामान होगा खूब घना 100% पौधे में निकलेगी नई पत्तियां, जाने नाम

तुलसी के पौधे को हरा भरा बनाने के लिए पौष्टिक खाद और देखभाल की जरूरत होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है पौधे को कौन सी खाद देनी चाहिए।

बरगद के सामान खूब घना होगा तुलसी का पौधा

अक्सर तुलसी का पौधा पोषक तत्व की कमी से ग्रोथ नहीं करता है कई बार लोग पौधे में लगी मंजरी को तोड़ते नहीं है जिससे पौधा अपनी सारी एनर्जी बीज बनने में लगा देता है जिससे तुलसी के पौधे का विकास रुक जाता है और पौधा सूखने लगता है इसलिए सबसे पहला काम तुलसी के पौधे में जब मंजरी आने लगे तो उसे तोड़ देना चाहिए। इसके अलावा पौधे को बरसात के दिनों में ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए ज्यादा पानी देने से पौधे की जड़े सड़ने गलने लगती है। तुलसी के पौधे में पोषक तत्व की कमी को पूरा करने के लिए हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो तुलसी के पौधे को भरपूर पोषण देती है जिससे पौधा खूब हेल्दी और घना होता है।

यह भी पढ़े Agriculture tips: खेत में लगी फसल का सुरक्षा कवच बनेगा ये एक पौधा, आवारा जानवर खेत से रहेंगे कोसों दूर खेत के किनारे लाएं खूब पैसा कमाएं

तुलसी के पौधे में डालें ये मुफ्त की चीज

तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको केले के छिलके के पाउडर और हल्दी के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक खाद और कीटनाशक के रूप में काम करती है। केले के छिलके के पाउडर बहुत अधिक मात्रा में पोटेशियम होता है जो तुलसी के पौधे की जड़ों के विकास और पत्तियों की वृद्धि के लिए जरूरी है। ये न केवल पौधे की ग्रोथ को बढ़ाता है बल्कि पौधे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। हल्दी एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट है जो बरसात के मौसम में तुलसी के पौधे को फंगस और कीड़ों से बचाने में मदद करती है। तुलसी के पौधे में इन दोनों चीजों का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

तुलसी के पौधे में केले के छिलके के पाउडर और हल्दी का उपयोग बहुत ज्यादा गुणकारी माना जाता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले तुलसी के पौधे की मिट्टी की अच्छे से गुड़ाई करनी है फिर मिट्टी में एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच केले के छिलके के पाउडर को डालना है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पौष्टिक गुण प्राप्त होंगे जिससे पौधे की ग्रोथ अच्छे से होगी। इसका उपयोग आप महीने में 2 बार पौधे में कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मनी प्लांट की पत्तियों को चमकदार बनाने के लिए पौधे में डालें ये 3 चीजों से बना घोल, पत्तियों में आएगी खूब शाइन, जाने नाम

Leave a Comment