किसान भाई अगर खेती में खाद का इस्तेमाल उत्पादन बढ़ाने के लिए करते हैं तो मुफ्त में दुर्घटना बीमा करवा सकते है चलिए बताते हैं कैसे-
किसानों का मुफ्त में होगा दुर्घटना बीमा
खेती-किसानी मेहनत का काम है, कभी-कभी किसानों को जोखिम भरे काम भी करने पड़ते हैं. और दुर्घटना का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में एक मेहनती किसान के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसके परिवार को भी यह सब झेलना पड़ता है। जिसमें यहां पर आपको एक ऐसी योजना की जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आर्थिक सुरक्षा कवच परिवार को मिलेगी। लगभग ₹200000 तक का मुफ्त में किसान अपना दुर्घटना बीमा करवा सकते हैं, तो चलिए बताते हैं आखिर यह प्लान क्या है किसान को फायदा कैसे मिलेगा।
संकट हरण योजना
संकट हरण योजना का लाभ लेकर किसान दुर्घटना बीमा करवा सकते हैं। इस योजना का फायदा उनके किसानों को मिलेगा जो डीएपी, यूरिया और नैनो यूरिया खाद खरीदते हैं। जी हां किसान अगर इफको कंपनी की यूरिया खाद खरीदते हैं तो 1 लाख से ₹200000 तक का दुर्घटना बीमा फ्री में करवा सकते हैं।
- जिसमें बताया जाता है कि इफको की यूरिया खाद की 25 बोरी खरीदने पर ₹100000 तक का दुर्घटना बीमा किसान का मुफ्त में किया जाता है।
- इसके अलावा नैनो यूरिया और डीएपी खाद की 200 बोतल खरीदने पर ₹200000 तक का दुर्घटना बीमा किसान का मुफ्त में किया जाता है।
लेकिन यहां पर कुछ शर्ते भी रखी गई है तो चलिए जानते हैं वह क्या है।
खाद खरीद की पर्ची से होगा कम
IFFCO कंपनी की खाद किसान खरीदेंगे तो उन्हें एक पर्ची भी मिलेगी, उस पर्ची से ही उन्हें इस योजना का फायदा मिलेगा। तो अगर आप डीएपी, यूरिया या नैनो यूरिया की बोतल खरीदते हैं तो संकट हरण योजना का लाभ लेकर दुर्घटना बीमा मुफ्त में करवा सकते हैं। जिसमें जब खाद खरीदते हैं उससे एक साल तक ही दुर्घटना बीमा की अवधि होती है। उसके भीतर अगर दुर्घटना होती है तो कागज जमा करके फायदा उठा सकते हैं। अगर खाद की पर्ची जमा नहीं करते हैं, वह फटी हुई होती है तो योजना का फायदा नहीं दिया जाता है।