गाय का पालन कम खर्च में करना चाहते है, दूध का व्यवसाय करना चाहते हैं तो राज्य सरकार की तरफ से 80% अनुदान प्राप्त करके दो गाय खरीद पाएंगे-
दूध की उपलब्धता बढ़ाना है लक्ष्य
दूध की डिमांड बढ़ रही है, दूध की कीमत भी अच्छी है। इस लिए पशुपालन कमाई का एक अच्छा विकल्प है। जिसमें राज्य सरकार दूध उत्पादन को भी बढ़ावा दे रही है, और प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता बढ़ाने पर जोर दे रही है। जिसके लिए प्रदेश के नागरिकों को पशुपालन के लिए 40% या कहे की अधिकतम 80000 रुपए अनुदान दिया जा रहा है। जिससे कम खर्चे में गाय खरीदी जा सकती है, तो चलिए आपको बताते हैं योजना का नाम क्या है, और किसे मिलेगा योजना का लाभ।
मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना
मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की योजना है। यह योजना 6 जून 2023 में शुरू की गई है। इस योजना को 18 मंडल मुख्यालय वाले जिलों को शामिल किया गया था, और दूसरे चरण में उन दिनों में इसका विस्तार हुआ है।
जिसमें आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा नंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के नागरिक अगर स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय खरीदते हैं तो उन्हें दो गायों पर 80000 रुपए अनुदान दिया जाता है। यह पैसा डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में दिया जाता है। इतना ही नहीं इस योजना के तहत गाय खरीदने के साथ-साथ पशु का बीमा, चारा काटने की मशीन, परिवहन खर्च, और शेड निर्माण के लिए भी सब्सिडी मिलती है। जिससे अन्य खर्चे भी कम हो जाते है।

पात्रता और शर्तें
मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है। साथ ही कुछ शर्ते भी रखी गई है। टी आइये नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानें इसका लाभ कौन उठा सकेंगे-
- सबसे पहले आयु सीमा की बात करें तो इस योजना का लाभ प्रदेश के 18 वर्ष के न्यूनतम आवेदक ही उठा सकते हैं। जिनके पास पशुओं के रखने के लिए स्थान हो, शेड हो। ताकि पशुओं को सुविधा मिले।
- इसमें यह शर्त है कि उनके पास पहले से दो से अधिक उन्नत नस्ल की गाय या f1 शंकर नस्ल की गाय ना हो।
- इसके आलावा यह कहा गया है कि योजना के तहत जो गाय खरीदी जायेगी वह राज्य से बाहर से खरीदनी पड़ेगी।
- इनमे नस्ल की बात करें तो थारपारकर, गिर, साहिवाल, हरियाणा नस्ल की गाय की पहली या दूसरी ब्यांत खरीद सकते हैं।
- इसमें आवेदक को 3 साल तक पशुओं का बीमा करवाना होगा। ट्रांसिट बीमा भी कराना होगा।
- साथ ही उन पशुओं का लाभ लेने के बाद उन्हें किसी और जगह ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। नहीं तो अनुदान वापस लिया जा सकता है। दरअसल इसमें यह शर्त है कि जब गाय खरीद लेते हैं अनुदान का लाभ ले लेते हैं तो 3 साल तक उस गाय को बेंच नहीं सकते।
आवश्यक दस्तावेज
इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके बारे में हम आगे जानने जा रहे हैं। लेकिन उससे पहले कुछ दस्तावेज जान लेते हैं जिन्हें आवेदन के साथ-साथ अपलोड करना होगा। तो वह है आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, गायों की खरीद से संबंधित कागज अगर आपने पहले से ही गाय खरीदा है तब, निवास प्रमाण पत्र और स्वघोषणा पत्र भी लगेगा की की ऐसी किसी योजना का लाभ अभी नहीं लिया है।
मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना का लाभ कैसे उठायें
गाय पालन शुरू करने के लिए यह एक लाभकारी योजना है इसका फायदा उठाने के लिए जिले के पशुपालन विभाग में संपर्क कर सकते हैं, वहां पर आवेदन जमा करके और पात्रता की जानकारी लेकर लाभ उठा सकते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते है। दूध उत्पादन में वृद्धि कर सकते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है आइये जानते है कैसे-
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले नंद बाबा दुग्ध मिशन की वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना पर क्लिक करना होगा। जो की वेबसाइट के मेन्यू में मिल जाएगा।
- इसके बाद आवेदन पत्र भरना होगा। जिसमें ऑनलाइन आवेदन के लिए संबंधित क्लिप पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी को भरे जैसे कि आपका नाम पता, आधार नंबर, गाय की नस्ल के बारे में, बैंक खाता विवरण, और जमीन और शेड की जानकारी आदि।
- साथ ही आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद सबमिट कर देना है। जिसमें आप प्रिंट या फिर पीडीएफ कॉपी को सेव कर सकते हैं।
- आवेदन के पश्चात चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसमें की लॉटरी या मूल्यांकन समिति द्वारा चयन किया जाएगा और फिर चयनित लोगों को सूचना मिलेगी।
- अनुदान का वितरण डीबीटी माध्यम से किया जाएगा।
- इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए पशुपालन विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद