Gardening tips: मनी प्लांट की पत्तियों को चमकदार बनाने के लिए पौधे में डालें ये 3 चीजों से बना घोल, पत्तियों में आएगी खूब शाइन, जाने नाम

On: Wednesday, July 23, 2025 1:00 PM
Gardening tips: मनी प्लांट की पत्तियों को चमकदार बनाने के लिए पौधे में डालें ये 3 चीजों से बना घोल, पत्तियों में आएगी खूब शाइन, जाने नाम

इन प्राकृतिक चीजों से बना फर्टिलाइजर मनी प्लांट को कीटों से मुक्त रखने के लिए बहुत लाभकारी साबित होता है तो चलिए इसके बारे में अच्छे से जानते है।

मनी प्लांट की पत्तियों में आएगी खूब शाइन

मनी प्लांट एक खूबसूरत पत्तियों वाला पौधा है लेकिन कई बार कुछ लोगों के मनी प्लांट में कीटों का आतंक मचा हुआ होता है और कीट पौधे की पत्तियों को खाने लगते है जिससे मनी प्लांट पूरी तरह से खराब होने लगता है आज हम आपको मनी प्लांट के लिए एक ऑर्गेनिक रूप से तैयार फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो मनी प्लांट की पत्तियों को चमकदार बनाने के साथ-साथ ग्रोथ को भी तेजी से बढ़ाता है इस फर्टिलाइजर को अपने घर में ही आसानी से बना सकते है। इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो मनी प्लांट के लिए बहुत जरुरी होते है।

यह भी पढ़े Agriculture tips: धान की उपज में होगी दिन दूनी रात चौगुनी बेशुमार वृद्धि, बस फसल में डालें ये 5 किलो देसी चीज यूरिया-पोटाश की कभी नहीं पड़ेगी जरूरत

मनी प्लांट में डालें ये चीज

मनी प्लांट में डालने के लिए हम आपको नीम की पत्तियां, एलोवेरा और हल्दी से तैयार लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये एक ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर और कीटनाशक है जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ावा देते है और उसे कीटों से बचाते है। नीम की पत्तियों और हल्दी में एंटीऑक्सिडेंट, फ्लेवोनोइड्स, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल तत्व के गुण होते है जो मनी प्लांट को स्वस्थ और रोगमुक्त बनाते है नीम के पत्तों का उपयोग करने से मनी प्लांट की पत्तियां स्वस्थ और चमकदार होती है और पत्तों का आकार भी बड़ा होता है। एलोवेरा में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले एंजाइम, हार्मोन, और पोषक तत्व मनी प्लांट की वृद्धि को बढ़ावा देते है। जिससे मनी प्लांट की बेल तेजी से बढ़ती है और घनी पत्तियां निकलती है। 

कैसे करें उपयोग

मनी प्लांट में नीम की पत्तियां, एलोवेरा और हल्दी से तैयार लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक मिक्सर के जार में आधा गिलास पानी, थोड़ी नीम की पत्तियां और एक एलोवेरा की पत्ती को काट के डालकर पीस लेना है और इस लिक्विड पेस्ट में एक चम्मच हल्दी डालकर गैस में रखकर उबाल लेना है फिर इसमें एक लीटर पानी मिलकर मनी प्लांट की पत्तियों में स्प्रे करना है और पौधे की मिट्टी में डालना है ऐसा करने पौधे की पत्तियों चमकदार और पौधा घना होगा। इसका उपयोग हर 15 दिन में एकबार कर सकते है।

यह भी पढ़े जुलाई में करें इस फसल की खेती, दिन दूनी रात चौगुनी होगी कमाई खेती से छपेगा अंधाधुन पैसा, जाने नाम

Leave a Comment