छोटे किसानों का हीरो बनी यह छोटी मशीन, ट्रैक्टर को भी मजा चखा देगी, सरकार दे रही 1 लाख रुपये अनुदान, जानिए कीमत और खासियत

On: Wednesday, July 23, 2025 9:00 AM
पावर टिलर एक कमाल का कृषि यंत्र है

छोटे किसानों के लिए यह मशीन किसी वरदान से काम नहीं है, चलिए आपको बताते हैं इसकी कीमत, खासियत और सरकार से मिलने वाली आर्थिक मदद-

छोटे किसानों का हीरो बनी यह छोटी मशीन

हमारे देश में कई ऐसे किसान है जो छोटे स्तर पर खेती करते हैं उनके खेत छोटे होते हैं, लेकिन सपने बड़े होते हैं। अगर छोटे किसान भी कम मेहनत करके अधिक आमदनी कमाना चाहते हैं, लागत कम करना चाहते हैं, तो यहां पर आपको एक शानदार मशीन की जानकारी देने जा रहे हैं। जिसका इस्तेमाल छोटे-बड़े सभी तरह के किसान कर सकते हैं। धान, गेहूं के अलावा सब्जी और बागवानी करने वाले किसान भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस मशीन का नाम है पावर टिलर, धान की खेती करने वाले किसान रोपा लगाने से पहले खेत की मचाई करने के लिए इस मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मशीन के साथ-साथ किसान अगर दूसरा कृषि यंत्र अटैच करना चाहते हैं तो अभी कर सकते हैं। बता दे की कल्टीवेटर, रोटावेटर मशीन, सीड ड्रिल, ट्रॉली आदि अटैच कर सकते हैं। यह मल्टी टास्किंग कृषि यंत्र है। इसे छोटू मशीन भी कहते हैं। खेत की जुताई, मचाई, खरपतवार निकलना, मिट्टी पलटना, बड़े मिट्टी के ढेले को तोड़ना यह सभी काम यह मशीन कर लेती है।

1 एकड़ में कितना समय लगेगा

अगर किसान भाई 1 एकड़ की जमीन में इस पावर टिलर मशीन से जुताई करते हैं तो लगभग 2 घंटे का समय लगेगा। जिसमें बताया जाता है कि 3 लीटर का पेट्रोल का खर्चा आएगा। जिससे कम खर्चे में यह खेत की मिट्टी को जोत कर बराबर कर देगी। यह मशीन नाम की छोटी है लेकिन इसके काम बड़े-बड़े हैं।

यह भी पढ़े-krishi yantra subsidy: किसानों को सिंचाई यंत्र पर 75 हजार रु अनुदान दे रही सरकार, 60% बचेगा पानी, 35% तक बढ़ेगा उत्पादन

पावर टिलर की कीमत और सब्सिडी

पावर टिलर एक कमाल का कृषि यंत्र है। इसलिए सरकार भी इसको खरीदने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। उन्हें सब्सिडी दे रही है। जिसमें आपको बता दे कि किसानों को ₹100000 से लेकर 120000 रुपए तक सब्सिडी के तौर पर मिल रहा है। इस मशीन की कीमत की बात करें तो विभिन्न कंपनी और इसकी क्षमता के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। जिसमें ₹200000 तक की यह मशीन मिलती है।

अनुदान पर लेना चाहते हैं तो सब मिशन आफ एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कृषि अभियांत्रिकी शाखा में जाकर संपर्क कर सकते हैं अधिक जानकारी यहां से ले सकते हैं।

जिसमें बताया जाता है कि 8 से 11 एचपी के पावर टिलर को खरीदने पर ₹100000 तक का अनुदान, जबकि 11 से 14 एचपी तक के पावर टिलर पर किसानों को 120000 रुपए तक का अनुदान दिया जाता है। जिससे उनकी भारी आर्थिक मदद होती है लगभग आधा खर्चा ही उन्हें पड़ता है।

यह भी पढ़े- Desi Jugaad: किसानों के लिए बेमिसाल है ये जुगाड़, खरपतवार पल-भर में साफ, निराई-गुड़ाई चुटकियों में, मजदूर की सेवा भी समाप्त

Leave a Comment