नागदा मंडी एक प्रमुख अनाज मंडी है यहाँ गेहूं, सोयाबीन, चना, सरसों और अन्य अनाज का व्यपार होता है। आइए जानते है आज 21 जुलाई 2025, नागदा मंडी में कौन से फसल के कितने भाव रहे।
नागदा मंडी का 21 जुलाई का मंडी भाव
- गेहूं का न्यूनतम भाव 2461 रु उच्चतम भाव 2671 रु और मॉडल भाव 2561 रु रहा।
- सोयाबीन का न्यूनतम भाव 2000 रु उच्चतम भाव 4365 रु और मॉडल भाव 3856 रु रहा।
इस हफ्ते और पिछले हफ्ते के भावों की तुलना करें तो सोयाबीन के उच्चतम भाव में हल्की बढ़त देखने को मिली है। पिछले हफ्ते इसका उच्चतम भाव 4370 रु प्रति क्विंटल था, जो इस हफ्ते बढ़कर 4365 रु हो गया। हालांकि यह बढ़त मामूली है, लेकिन मॉडल भाव 4266 रु से घटकर 3856 रु हो गया। गेहूं के उच्चतम भाव की बात करें तो इसमें थोड़ी गिरावट आई है। पिछले हफ्ते उच्चतम भाव 2665 रु रहा था, जो इस हफ्ते 2671 रु दर्ज हुआ। मॉडल भाव 2561 रु पर स्थिर रहा।
ये भी पढ़ें – चना काबूली के दाम में तेजी, भाव पहुँचे 9701 रु प्रति क्विंटल, जानिए 21 जुलाई का रतलाम मंडी भावम मंडी भाव