ये है पपीते की सबसे बेस्ट वैरायटी, मार्केट में है खूब डिमांड खेती से कई सालों तक होगा जबरदस्त मोटा मुनाफा, जाने नाम और विशेषताएं

On: Sunday, July 20, 2025 7:59 PM
ये है पपीते की सबसे बेस्ट वैरायटी, मार्केट में है खूब डिमांड खेती से कई सालों तक होगा जबरदस्त मोटा मुनाफा, जाने नाम और विशेषताएं

पपीता की ये किस्म की खेती बहुत लाभकारी होती है इसकी खेती में ज्यादा उत्पादन प्राप्त होता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से इसकी खेती के बारे में जानते है।

ये है पपीते की सबसे बेस्ट वैरायटी

पपीते की खेती के लिए उच्च गुणवत्ता वाली किस्म का चयन करना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण काम होता है आज हम आपको पपीते की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है ये किस्म न केवल ज्यादा उत्पादन देती है बल्कि रोगों के प्रति प्रतिरोधी भी होती है इसके फल मध्यम आकार के स्वादिष्ट और मीठे गूदे वाले होते है। इस किस्म की खास बात ये है की इसके फलों में अच्छी भंडारण क्षमता होती है जिससे इन्हें लंबे समय तक ताजा रखा जा सकता है। ये किस्म पूरे भारत में उगाई जा सकती है और व्यावसायिक उत्पादन के लिए उपयुक्त है हम बात कर रहे है पपीते की सीओ 1 किस्म की खेती की ये पपीते की एक लोकप्रिय और व्यावसायिक रूप से महत्वपूर्ण किस्म है।

यह भी पढ़े खरीफ सीजन में अधिक उपज के लिए लगाएं मक्का की ये किस्म, कम लागत में होगी तैयार मिलेगी बंपर पैदावार के साथ छप्परफाड़ कमाई, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप पपीते की सीओ 1 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में सबसे अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। पपीते की सीओ 1 किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली, रेतीली दोमट मिट्टी या मध्यम काली मिट्टी उपयुक्त होती है। इस किस्म की खेती के लिए 10-40 डिग्री सेल्सियस तापमान उपयुक्त होता है इसके पौधे पहले बीज के माध्यम से नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेत में रोपाई की जाती है इसके पौधों को 2-2.5 मीटर की दूरी पर लगाया जाना चाहिए। और इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए रोपाई के बाद पपीते की सीओ 1 किस्म की पेड़ में करीब 9 से 10 महीने बाद फल लगने शुरू हो जाते है।

कितनी होगी उपज

अगर आप पपीते की सीओ 1 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त और उपज कमाई देखने को मिलेगी। पपीते की पूसा मेजेस्टी किस्म में प्रति पेड़ 40-45 किलोग्राम तक फल उत्पादन की क्षमता होती है। एक एकड़ में आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। पपीते की सीओ 1 किस्म की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है।

यह भी पढ़े ये फसल है या पैसा छापने की मशीन, मार्केट में रहती है खूब डिमांड खेती से मालामाल हो जायेंगे किसान, जाने नाम

Leave a Comment