जुलाई में इस सब्जी की खेती से किसानों की आमदनी में लगेंगे चार चाँद, सिर्फ 56 दिनों में खेती से आने लगेंगे लाखों रूपए, जाने नाम

On: Sunday, July 20, 2025 9:15 AM
जुलाई में इस सब्जी की खेती से किसानों की आमदनी में लगेंगे चार चाँद, सिर्फ 56 दिनों में खेती से आने लगेंगे लाखों रूपए, जाने नाम

इस सब्जी की खेती बहुत अधिक मुनाफा कराने वाली होती है इसकी खेती के लागत और दिन ज्यादा नहीं लगते है। तो चलिए जानते है कौन सी सब्जी की खेती है।

जुलाई में करें इस सब्जी की खेती

लौकी की खेती किसानों के लिए बहुत फायदेमंद होती है आज हम आपको लौकी की खेती के लिए एक ऐसी उन्नत किस्म के बारे में बता रहे है जो किसानों की आमदनी को कई कई गुना बड़ा सकती है ये किस्म उच्च गुणवत्ता और अधिक उपज देने वाली होती है ये किस्म हल्के हरे रंग की, बेलनाकार और लंबी होती है। इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है क्योकि ये खाने में बहुत स्वादिष्ट और मुलायम होती है हम बात कर रहे है लौकी की अर्का नूतन वैरायटी की खेती की ये लौकी एक लोकप्रिय और अधिक उपज देने वाली किस्म है।

यह भी पढ़े Gardening tips: नींबू के पौधे में झड़ रहे है फूल और छोटे फल, तो पौधे में डालें ये चमत्कारी चीज गुच्छों में नींबू से लद जाएगा पौधा, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप लौकी की अर्का नूतन वैरायटी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी लौकी की अर्का नूतन वैरायटी की खेती के लिए उचित जल निकास वाली बलुई दोमट सबसे उपयुक्त होती है इसकी खेती के लिए खेत को 2-3 बार जोतकर अच्छी तरह तैयार करना चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए इसकी बुवाई के लिए प्रति हेक्टेयर 2-3 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है। इसकी बुवाई कतारों में करनी चाहिए कतारों के बीच 1.5-2 मीटर और पौधे से पौधे की दूरी 60-75 सेमी रखनी चाहिए बुवाई के बाद लौकी की अर्का नूतन वैरायटी की फसल करीब 56 दिनों में पहली तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है।

कितनी होगी पैदावार

अगर आप लौकी की अर्का नूतन वैरायटी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी एक हेक्टेयर में लौकी की अर्का नूतन वैरायटी की खेती करने से करीब 46 टन तक की पैदावार होती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए का मुनाफा आराम से कमा सकते है। लौकी की अर्का नूतन वैरायटी की खेती बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है ये लौकी की एक अधिक उपज देने वाली वैरायटी है।

यह भी पढ़े कद्दू की इस किस्म को लगाएं बंपर पैदावार पाएं, एक एकड़ में खेती से हो जाएंगे मालामाल पैसों से खचाखच भर जाएगी जेब, जाने नाम

Leave a Comment