Gardening tips: गुड़हल पर खिलेंगे नर्सरी जैसे सैकड़ों फूल एक साथ, बस पौधे में डालें एक चम्मच ये खाद माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल

On: Saturday, July 19, 2025 10:00 AM
Gardening tips: गुड़हल पर खिलेंगे नर्सरी जैसे सैकड़ों फूल एक साथ, बस पौधे में डालें एक चम्मच ये खाद माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल

ये चीज गुड़हल के पौधे में फूलों की उपज बढ़ाने के लिए तथा पौधे को कीटों से बचाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे के लिए बहुत आवश्यक होते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

गुड़हल पर खिलेंगे नर्सरी जैसे सैकड़ों फूल एक साथ

गुड़हल का पौधा घर में लगाना बहुत अच्छा माना जाता है इसके फूल दिखने में खूब सुंदर होते है इसके फूलों को भगवानों पर चढ़ाया जाता है कई बार कुछ लोगों के घर में लगा गुड़हल का पौधा फूल देना बंद कर देता है। या पौधे की पत्तियां पीली होने लगती है और पौधे में कीड़ों का अटैक भी होने लगता है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो गुड़हल के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है ये चीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है तो चलिए जानते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: जेड प्लांट की पत्तियों को पीला होने से बचाएं, बस पौधे में डालें ये 10 रूपए की दो चीज हरा भरा चमकदार होगा पौधा, जाने नाम

गुड़हल के पौधे में डालें ये चीज

गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको जिप्सम के बारे में बता रहे है ये पौधे के लिए एक उपयोगी पदार्थ है जो गुड़हल के पौधे की मिट्टी में कैल्शियम और सल्फर की कमी को पूरा करता है साथ ही मिट्टी की संरचना को बेहतर बनाने और पोषक तत्वों की उपलब्धता को बढ़ाने में मदद करता है जो गुड़हल के पौधे के विकास और फूलने के लिए फायदेमंद साबित होता है। जिप्सम मिट्टी को ढीला और भुरभुरा बनाता है जिससे पानी और हवा का संचरण बेहतर होता है। ये न केवल पौधे की ग्रोथ को बढ़ाता है। बल्कि उसे रोगों और कीटों से भी कोसों दूर रखता है।

कैसे करें उपयोग

गुड़हल के पौधे में जिप्सम का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच जिप्सम को घोलना है फिर पौधे की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में अनगिनत फूल खिलना शुरू हो जायेंगे। इसका उपयोग महीने में सिर्फ एकबार कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मोगरा के पौधे में खिलेंगे रोजाना 4-5 फूल, अनगिनत फूलों से हमेशा लदा रहेगा पौधा बस डालें माली की बताई ये चीजें और देखें कमाल

Leave a Comment