Dairy Farming: डेयरी फार्म खोलने के लिए मिलेंगे सीधे 9 लाख रुपये, जानिए पूरी स्कीम और आवेदन प्रक्रिया

On: Friday, July 18, 2025 11:25 AM
डेयरी फार्मिंग के लिए लोन

खुद का डेयरी फार्म खोलना चाहते हैं अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो चलिए बताते हैं कहां से ₹9 लाख तक की आर्थिक मदद मिलेगी-

डेयरी फार्मिंग में फायदा

डेयरी फार्मिंग में कई तरह के फायदे हैं जैसे कि दूध, घी, दही, जैसे उत्पादों की रोजाना डिमांड रहती है। तथा इस व्यवसाय से खाद का भी निर्माण कर सकते हैं। इसे नियमित रूप से आय होती है। इसीलिए सरकारी सहायता दी जा रही है। डेयरी फार्मिंग की शुरुआती निवेश में मदद हो जाएगी। डेयरी फार्मिंग से कई तरह के आय के स्रोत है जैसे कि दूध के साथ-साथ गोबर गोमूत्र और बछड़ों की बिक्री भी कर सकते हैं, डेयरी फार्मिंग के लिए सरकार से सब्सिडी, लोन और ट्रेनिंग की सुविधा भी दी जा रही है। जिसमें आज हम लोन की जानकारी प्राप्त करेंगे।

डेयरी फार्मिंग के लिए लोन

डेयरी फार्मिंग के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के युवाओं को ₹900000 तक बैंक से लोन दिया जा रहा है। योजना का नाम गोपालक योजना है। जिसके तहत सरकार डेयरी फार्मिंग के लिए बैंक से लोन उपलब्ध करवा रही है। इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, पशुपालन दूध उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

जिसमें गाय, भैंस या फिर बकरी का पालन भी कर सकते हैं। सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता मिलेगी। इस योजना का फायदा लेने के लिए उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य। अगर आप पहले से पशु का पालन कर रहे हैं तो पांच दुधारू पशु या फिर 10, 20 गाय रहनी चाहिए। तथा आय एक लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। साथ ही पशुओं को रखने के लिए जगह होनी चाहिए। कभी इस योजना के लिए फायदा दिया जाता है। जिसके लिए किसानों, युवाओं, पशुपालकों को आवेदन करना होगा। चलिए जानते हैं आवश्यक दस्तावेज।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदन करने के लिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार कौन से दस्तावेज लगेंगे जाने-

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र इत्यादि।

यह भी पढ़े- Poultry farming: मुर्गी पालन के लिए फ्री बिजली और 70 लाख का लोन, 7% ब्याज मुफ्त, जानिए क्या है कुक्कुट विकास नीति

आवेदन कैसे करना है

पशुपालन के लिए अगर लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के पास से आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। तथा उसमें मांगी गई जानकारी को सही-सही भरकर आवश्यक दस्तावेजों को साथ में संलग्न करना होता है। फिर उसे कार्यालय में जमा कर दें। जांच होगी उसके बाद अनुमति पत्र मिलेगा। जिसे बैंक में जमा करके लोन प्राप्त कर सकते हैं, और अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी पशुपालन विभाग मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ नजदीकी बैंक शाखा में भी मिल जाएगी। जहां पर स्थानीय स्तर पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- krishi yantra subsidy: किसानों को 1 लाख रु से ज्यादा की मिलेगी सब्सिडी, हैप्पी सीडर और सुपर सीडर से करें स्मार्ट खेती, जानिए योजना

Leave a Comment