Gardening tips: मोगरा के पौधे में खिलेंगे रोजाना 4-5 फूल, अनगिनत फूलों से हमेशा लदा रहेगा पौधा बस डालें माली की बताई ये चीजें और देखें कमाल

On: Friday, July 18, 2025 10:00 AM
Gardening tips: मोगरा के पौधे में खिलेंगे रोजाना 4-5 फूल, अनगिनत फूलों से हमेशा लदा रहेगा पौधा बस डालें माली की बताई ये चीजें और देखें कमाल

ये चीजें मोगरा के पौधे में फूलों की पैदावार को हमेशा बनाए रखने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें मौजूद तत्व कलियों को मजबूत करते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

मोगरा के पौधे में खिलेंगे रोजाना 4-5 फूल

मोगरा का पौधा गार्डन की शान होता है इसके फूल पूरी बगिया को अपनी खुशबू से महका देते है कई बार कुछ लोगों के पौधे में फूल कम खिलते है और जो खिलते है वह जल्दी झड़ जाते है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों से बने फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो मोगरा के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है इस फर्टिलाइजर को अपने घर में ही आसानी से बना सकते है इसमें मौजूद तत्व न केवल पौधे में फूलों की उपज को बढ़ाते है बल्कि लंबे समय तक पौधे में फूल टिके रहे इसके लिए फूलों को मजबूत करते है जिससे फूल जल्दी से नहीं झड़ने है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: नींबू के पौधे में 1 चुटकी डालें ये ताकतवर खाद, बड़े-बड़े फलों से लद जाएगा पौधा मार्केट से लेने की नहीं रहेगी झंझट FREE में होगा अब हर काम

मोगरा के पौधे में डालें ये चीज

मोगरा के पौधे में डालने के लिए हम आपको फिटकरी, नींबू के छिलके, चाय पत्ती और प्याज के छिलके के बारे में बता रहे है ये पौधे में एक प्राकृतिक खाद के रूप में काम करते है फिटकरी में मौजूद एल्युमिनियम सल्फेट और पोटेशियम सल्फेट पौधे को मजबूत बनाते है और विकास में मदद करते हैं। फिटकरी में कीटनाशक गुण होते है जो मोगरे के पौधे को कीटों से बचाने में मदद करते है। ये मिट्टी के पीएच स्तर को भी संतुलित करती है नींबू के छिलके पौधे के लिए एक प्राकृतिक कीट नियंत्रण के रूप में काम करते है नींबू के छिलके में मौजूद साइट्रिक एसिड और तेल कीटों को दूर रखने में मदद करते है। साथ ही मिट्टी की उर्वरता में सुधार करते है चाय पत्ती नाइट्रोजन का एक अच्छा स्रोत होती है। जो पौधे की वृद्धि और फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए लाभकारी साबित होती है चाय पत्ती में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे के विकास के लिए आवश्यक है प्याज के छिलके एक प्राकृतिक उर्वरक के रूप में काम करते है ये मिट्टी की संरचना को बेहतर बनाते है जिससे जल निकासी और वायु संचार में सुधार होता है।  

कैसे करें उपयोग

मोगरा के पौधे में फिटकरी, नींबू के छिलके, चाय पत्ती और प्याज के छिलके का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच फिटकरी, एक नींबू के छिलके को काटकर डालना है इसके बाद एक चम्मच इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती और एक चम्मच प्याज के छिलकों के पाउडर को डालकर कुछ देर के लिए छोड़ देना है फिर इस फर्टिलाइजर को छानकर मोगरे के पौधे की मिट्टी में डालना है ध्यान रहे मिट्टी सुखी हो जब इसे डालें। ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होंगे। जिससे पौधे में फूल बहुत ज्यादा मात्रा में खिलेंगे।

यह भी पढ़े Gardening tips: सूखते बेलपत्र के पौधे ये 5 रूपए की चीज फूंक देगी जान, हर डाल पर होगा नई पत्तियों का फुटाव घना हो जाएगा पौधा, जाने नाम




Leave a Comment