भिंडी-बैगन जैसी सब्जियों में लगे मिलीबग छोड़ नहीं रहे पीछा? तो घर रखी चीजों से बनायें ब्रम्हास्त्र स्प्रे, दोबारा नजर नहीं आएंगे Mealybug

On: Friday, July 18, 2025 9:00 AM
मिलीबग हटाने का घरेलू उपाय

अगर बगीचे में पौधों पर मिलीबग का प्रकोप है, तो आइए जानते हैं कि घर में रखी चीज़ों से कैसे एक शक्तिशाली स्प्रे बनाकर इन्हें हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है।

सब्जियों के पौधों में मिलीबग की समस्या

सब्जी के पौधों में मिलीबग की समस्या देखी जा रही है। सब्जियों के अलावा, गुड़हल जैसे फूलों में भी मिलीबग देखे जा रहे हैं। अगर आपके बगीचे में भिंडी और बैंगन जैसी सब्जियों में मिलीबग की समस्या है, तो यहाँ हम आपको एक कारगर उपाय बताने जा रहे हैं जो किसी ब्रम्हास्त्र से कम नहीं है क्योंकि एक ही बार में अच्छा असर दिखेगा।

सफेद रंग के गद्दीदार वाले कीट मिलीबग खतरनाक और जिद्दी होते हैं, एक-दो बार में नहीं निकलते। सिर्फ नीम के तेल का भी इन पर कोई असर नहीं होता। तो आइए जानते हैं कि इससे छुटकारा पाने के लिए घर पर कौन सा स्प्रे बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़े- Profitable farming: खेत बनेगा पैसे छापने की मशीन, एक एकड़ से 4 लाख रु की कमाई देगी ये साल भर की फसल, जाने खेती का तरीका

मिलीबग हटाने का घरेलू उपाय

यहाँ मीलीबग्स को दूर भगाने का एक घरेलू उपाय बताया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल दो चरणों में करना है, तो आइए नीचे लिखे दो बिंदुओं से जानते हैं कि यह उपाय क्या है।

  • यहाँ आपको इसे हटाने के लिए दो बार स्प्रे करना होगा, जिसमें पहले स्प्रे में एक लीटर पानी की आवश्यकता होगी। पानी में लगभग दो चम्मच हैंड सैनिटाइज़र मिलाएँ, लगभग 10 एमएल तक। अच्छी तरह मिलाने के बाद, आपको शाम को उस जगह पर स्प्रे करना है जहाँ मीलीबग्स लगे हैं और फिर 15 से 20 मिनट तक प्रतीक्षा करें।
  • इसके बाद, आप दूसरा स्प्रे कर सकते हैं। जिसमें 1 लीटर पानी लेना है, उसमें लगभग 5 एमएल नीम का तेल मिलाना है, और दो से तीन बूँदें लिक्विड सोप की मिलानी हैं, तीन से चार ग्राम बेकिंग सोडा मिलाएँ। इन चारों चीजों को अच्छी तरह मिलाने के बाद, आपको इसे फिर से स्प्रे करना है और तुरंत असर दिखाई देगा।

अगर समस्या बहुत बड़ी है तो आप 15-20 दिन बाद फिर से स्प्रे कर सकते हैं। अगर समस्या बहुत कम है और शुरुआती चरण में है, तो असर एक बार में ही दिखने लगेगा, Mealybugहट जाएगा।

यह भी पढ़े- मखाना या मछली नहीं खाली तालाब से 8 लाख का शुद्ध मुनाफा देगी ये तारों जैसी टिमटिमाती हुई चीज, जानिए खेती का तरीका

Leave a Comment