Gardening tips: अपराजिता के पौधे में किचन में रखी ये चीज दिखाएगी अपना कमाल, फूलों से लद जाएगी पौधे की हर बेल, जाने नाम

On: Monday, July 21, 2025 9:00 PM

ये चीज अपराजिता के पौधे में फूलों की उपज बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को भरपूर पोषण देते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

फूलों से लद जाएगी पौधे की अपराजिता की बेल

अपराजिता का पौधा बहुत शुभ माना जाता है इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए अपराजिता को बीज के माध्यम से लगाना बहुत आसान होता है कई बार कुछ लोगों के घर में लगा अपराजिता का पौधा फूल देना बंद कर देता है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो अपराजिता के पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है। ये न केवल पौधे में फूलों की संख्या को बढ़ाती है बल्कि पौधे को कीटों और बिमारियों से भी मुक्त रखती है ये चीजें आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी इनका उपयोग पौधे में करना बहुत आसान होता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: सूखते बेलपत्र के पौधे ये 5 रूपए की चीज फूंक देगी जान, हर डाल पर होगा नई पत्तियों का फुटाव घना हो जाएगा पौधा, जाने नाम

अपराजिता के पौधे में डालें ये चीज

अपराजिता के पौधे में डालने के लिए हम आपको दही और हल्दी से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक खाद और कीटनाशक के रूप में काम करते है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड मिट्टी को उपजाऊ बनाता है, जिससे पौधे की वृद्धि अच्छी होती है। दही में कैल्शियम, नाइट्रोजन और फास्फोरस के गुण होते है जो पौधे में फूलों की उपज को बढ़ावा देते है और बेल को मजबूत बनाते है हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटी फंगल गुण होते है जो पौधे की जड़ों को फंगस और कीड़ों से बचाने में मदद करते हैं। हल्दी में मौजूद गुण फूलों की रंगत को गहरा और चमकदार बनाने में मदद करते है। अपराजिता के पौधे में दही और हल्दी से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

अपराजिता के पौधे में दही और हल्दी से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत असरदार और गुणकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच दही और आधा चम्मच हल्दी को डालकर अच्छे से घोलना है। फिर इसे अपराजिता के पौधे की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में खूब फूल खिलेंगे।

यह भी पढ़े Gardening tips: बरसात में अडेनियम के पौधे में डालें ये 4 चीजें, 10 दिनों के अंदर अनगिनत फूलों से भर जाएगा पौधा डबल स्पीड से होगी ग्रोथ

Leave a Comment