यहां पर आपको तारों जैसी टिमटिमाती हुई चीज की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि तालाब से 8 लाख का मुनाफा दे सकती हैं-
तालाब में खेती से 8 लाख कमाई
तालाब में आपने मछली पालन और मखाना की खेती आदि की जानकारी तो सुनी होगी। लेकिन आज बात कर रहे हैं तारों जैसे टिमटिमाने वाली खूबसूरत चीज की जिससे 8 लाख रु का शुद्ध मुनाफा लिया जा सकता है। यानी की लागत हटाने के बाद भी 8 लाख की कमाई एक एकड़ के तालाब से ले सकते हैं। दरअसल, यहां पर मोती की खेती की बात की जा रही है, जो कम खर्चे में ज्यादा मुनाफा दे सकती है। करोड़पति बना सकती है तो चलिए जानते हैं मोती की खेती कैसे होती है, कितनी लागत आएगी।

मोती की खेती
मोती की खेती आप तालाब में कर सकते हैं। जिसके लिए पानी को साफ रखना होगा। तथा पीएच बैलेंस करना होगा।
जिसमें सबसे पहले एक बढ़िया सीप को चुना जाता है, और फिर दो से तीन मिमी उसे खोलकर उसमें मोती के बीज यानी कि न्यूक्लियस डाले जाते हैं। फिर सीप को नायलॉन बैग में रखकर तालाब में लटकाया जाता है। जिससे एक निश्चित समय के बाद मोती तैयार हो जाता है। लगभग 15 से 20 या 12 से 24 महीने में मोती हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाते हैं। तालाब में या फिर किसी टैंक में भी मोती की खेती की जा सकती है।
मोती की खेती में खर्चा
मोती की खेती के लिए आवश्यक चीजों की बात करें तो सीप, तालाब या टैंक, न्यूक्लियस, पोषण युक्त चीज जिससे सीप को पोषण दिया जाता है और उनकी देखभाल करना, पानी को साफ रखने आदि चीजों में खर्च होता है। जिसमें प्रति एकड़ तालाब में चार लाख रुपए का खर्चा आता है। जिससे 40000 मोती तैयार होते हैं। इससे एक एकड़ में 12 लाख की कमाई कर सकते हैं, और 8 लाख का शुद्ध मुनाफा। मोती की कीमत की बात करें तो सामान्य मोती ₹70 के जबकि बढ़िया क्वालिटी वाले मोती 160 रुपए में बिक जाते हैं। जिससे अच्छी कमाई कर सकते हैं मोती की गुणवत्ता और वैरायटी के अनुसार कीमत अलग हो सकती है।