बरसात में पैसे बरसाएगी इस सब्जी की खेती, दिन दूनी रात चौगुनी होगी कमाई खेती से धनवान हो जायेंगे किसान, जाने नाम

On: Thursday, July 17, 2025 9:50 AM
बरसात में पैसे बरसाएगी इस सब्जी की खेती, दिन दूनी रात चौगुनी होगी कमाई खेती से धनवान हो जायेंगे किसान, जाने नाम

इस फसल की खेती बहुत लाभकारी होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है और बरसात के मौसम में बाजार में इसके भाव भी अच्छे मिलते है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

बरसात में पैसे बरसाएगी इस सब्जी की खेती

मूली की खेती बहुत लाभकारी होती है बरसात के सीजन में ये काफी महंगी बिकती है इन दिनों इसकी खेती को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है लेकिन इसकी खेती से कम दिनों में मुनाफा भी बहुत जबरदस्त होता है। आज हम आपको मूली की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो बरसात में खेती के लिए बहुत उपयुक्त होती है इस किस्म की जड़ें सफेद, मुलायम और मध्यम लंबी होती हैं। आप इसकी खेती से कम लागत में बहुत अच्छी कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है मूली की पूसा चेतकी किस्म की खेती की ये मूली की एक लोकप्रिय किस्म है ये किस्म बरसात के मौसम में उगाने के लिए उपयुक्त होती है।

यह भी पढ़े जुलाई में मिर्च की ये किस्म लगाएं 140 दिनों में लखपति बन जाएं, एक बीघा में खेती से होगी छप्परफाड़ कमाई, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप मूली की पूसा चेतकी किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। मूली की पूसा चेतकी किस्म की खेती के लिए उचित जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है मिट्टी का पीएच स्तर 6.0 से 7.0 के बीच होना चाहिए। इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए इसकी बुवाई के लिए इस किस्म बीजों का ही चयन करना चाहिए। बुवाई के लिए 3-4 सेंटीमीटर की गहराई पर बीज बोना चाहिए और पौधों के बीच 5-8 सेंटीमीटर की दूरी रखनी चाहिए। बुवाई के बाद मूली की पूसा चेतकी किस्म की फसल करीब 40-45 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी उपज

अगर आप मूली की पूसा चेतकी किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी एक एकड़ में मूली की पूसा चेतकी किस्म की खेती करने से करीब 105 क्विंटल की पैदावार होती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है ये मूली की एक उच्च गुणवत्ता और अधिक उत्पादन देने वाली किस्म है।

यह भी पढ़े मूंगफली की ये किस्म की करें खेती, एक हेक्टेयर में होगी 22 क्विंटल की पैदावार के साथ मोटी कमाई मालामाल हो जायेंगे किसान, जाने नाम


Leave a Comment