बरसात में गाय-भैंस का दूध घट रहा? तो जाने इसका कारण और उपाय, जिससे घटेगा नहीं बढ़ेगा दूध

गाय-भैंस का पालन कर रहे हैं बरसात में दूध घटने की समस्या आ रही है तो चलिए जानते हैं इसके कारण क्या हो सकते हैं, और किन चीजों को खिलाने से दूध बढ़ सकता है-

बरसात में पशु में आने वाली समस्या

गाय-भैंस जैसे दुधारू पशुओं का पालन करके अच्छे आमदनी ली जा सकती है। लेकिन इन पशुओं की मौसम के अनुसार देखभाल करनी पड़ती है। जिसमें बरसात में भी कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। नहीं तो बरसात में दुधारू पशुओं का दूध कम हो सकता है। पशु बीमार पड़ सकते हैं। कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, तो चलिए जानते हैं इनके कारण क्या है।

गाय-भैंस का दूध बरसात में क्यों होता है कम

गाय-भैंस का दूध बरसात में कम होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि पशुओं को ज्यादा गीला चारा या फिर सड़ा हुआ भूसा खिलाने से वह बीमार पड़ जाते हैं, तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए। कभी-कभी जहां पर चारा रखा जाता है वहां पर पानी गिरने लगता है, या नीचे से सिहलन आती है जिससे चारा खराब हो जाता है।

इसके अलावा पशुओं को बारिश के पानी से बचाना चाहिए। खुले में ज्यादा देर बारिश के पानी पड़ने से पशु बीमार हो सकते हैं। पशु का दूध दुहते समय भी कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे की दूध निकालने से पहले थन को हल्का गुनगुना पानी से धो लेना चाहिए। इससे संक्रमण नहीं फैलता है।

इसके अलावा गाय भैंस के पैरों पर ध्यान रखना चाहिए। उसमें किसी तरह का सड़क या इन्फेक्शन तो नहीं है। साथ ही थन को भी देखना चाहिए। अगर उसमें सूजन है तो किसी तरह की समस्या हो सकती है। इसलिए चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। बरसात में पशुओं को ऐसी जगह पर नहीं बांधना चाहिए जहां पर कीचड़ हो, फिसलन हो, या आप पशु बार-बार गीले हो जाते हैं, इससे पशु जल्दी बीमार होते हैं, और उनका दूध भी घट जाता है।

यह भी पढ़े- 75 महिलाओं को 2-2 साहीवाल नस्ल की दुधारू गाय बांटी गई है, जानिये कैसे उठाएं दुधारू पशु प्रदाय योजना का फायदा

बरसात में पशुओं का दूध बढ़ाने के लिए क्या खिलाएं

बरसात में पशु का दूध बढ़ाने के लिए उन्हें पौष्टिक आहार दे सकते हैं। इसके अलावा लोबिया घास भी अच्छी होती है। बरसात में सरसों का तेल, गेहूं का आटा और मिनरल मिक्सर उनके लिए फायदेमंद होता है। साथ ही ध्यान रखना चाहिए पशुओं को सूखा चारा देना चाहिए जिसके लिए आपको बढ़िया जगह पर सूखा चारा रखना चाहिए। नमक और विटामिन प्रोटीन की भी उन्हें बेहद जरूरत होती है। लोबिया घास में प्रोटीन और फाइबर पाया जाता है इसलिए इसे देने से दूध बढ़ता है।

यह भी पढ़े- Desi Jugaad: मकई का छिलका महिलाओं की कमाई का बना जरिया, Video में देखें कैसे असली फूलों से ज्यादा खूबसूरत कचरे के फूल लग रहे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment