ऊटी लहसुन से भी बढ़िया है लहसुन की ये वैरायटी, एक बीघा से मिलेगा 25 क्विंटल उत्पादन, बड़े आकार वाली है, दिलाएगी ऊंची कीमत

लहसुन की खेती करने वाले किसानों को यहां पर ऊटी लहसुन से भी बढ़िया वैरायटी बताने जा रहे हैं, जिससे फायदा ही फायदा होगा-

लहसुन की खेती

लहसुन की डिमांड हमारे पूरे भारत देश में रहती है। लहसुन की फसल से कम लागत में किसान अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। बस बढ़िया कीमत मिलनी चाहिए। जिसके लिए लहसुन की वैरायटी अच्छी हो, तथा किसान को उत्पादन अधिक मिले। अगर रोग प्रतिरोधक क्षमता उस वैरायटी की अधिक होती है तो किसानों को खर्चा कम करना पड़ता है। जिससे फायदा अधिक होता है, तो चलिए जानते हैं लहसुन की बढ़िया वैरायटी के बारे में।

लहसुन की बढ़िया वैरायटी

दरअसल, यहां पर सुपर शंकर वैरायटी की बात की जा रही है। सुपर शंकर लहसुन की बढ़िया वैरायटी है। यह भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित की गई है और 160 से 180 दिनों में पक जाती है। इसके आकार बड़े होते हैं। साथ ही इसकी एक और खासियत यह है कि इसे लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है। स्टोरेज क्षमता अधिक होती है। जिससे अच्छी कीमत मिलने पर इसकी किसान बिक्री कर सकते हैं। एक बीघा में 20 से 25 क्विंटल तक उत्पादन मिल जाता है।

इसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने से खर्च कम होता है। क्योंकि दवाई का खर्चा बचता है। अगर किसान के खेत कमजोर है ज्यादा उपजाऊ नहीं है तो भी इस फसल से बढ़िया उत्पादन ले सकते हैं।

यह भी पढ़े- Profitable farming: जुलाई में ये फसल लगाएं, आधा एकड़ से 15 लाख रु सालाना कमाएं, लाल सोने की खेती से चमकेगी किस्मत

लहसुन की खेती का समय

लहसुन की खेती के सही समय की बात करें तो अक्टूबर से नवंबर के बीच यानी ठंडी जलवायु में लहसुन की खेती की जाती है। ठंडी जलवायु में लहसुन के कंद अच्छी तरह से विकसित होते हैं। लहसुन की फसल से अच्छा उत्पादन लेने के लिए खेत की मिट्टी में सड़ी हुई गोबर की खाद एवं में कंपोस्ट मिलाना चाहिए और खरपतवार से बचाना चाहिए। लहसुन की खेती के लिए बढ़िया जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है।

यह भी पढ़े- 75 महिलाओं को 2-2 साहीवाल नस्ल की दुधारू गाय बांटी गई है, जानिये कैसे उठाएं दुधारू पशु प्रदाय योजना का फायदा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment