ये चीज गुड़हल के पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे में पोषक तत्व की कमी को तेजी से पूरा करते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
गुड़हल के पौधे में खिलेंगे सैकड़ों फूल
अक्सर कुछ लोगों को पेड़ पौधे लगाने का बहुत शौक होता है और अपने घर के बगीचे में तरह-तरह के फूल पत्तियों को पौधे लगाते है कई बार गुड़हल के पौधे में पोषक तत्व की कमी से फूल खिलने की संख्या कम हो जाती है और पौधे में कीड़े लगने लगते है आज हम आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो गुड़हल के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होती है ये चीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी इनका उपयोग करने से पौधे को पोषण मिलता है और पौधे में कीड़े नहीं लगते है।

गुड़हल के पौधे में डालें ये चीज
गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको कैल्शियम की गोली और बेकिंग सोडा के बारे में बता रहे है कैल्शियम की गोली पौधे में कैल्शियम की कमी को तेजी से पूरा करती है जो उसकी वृद्धि और विकास के लिए आवश्यक होते है। कैल्शियम की गोली पौधे को मजबूत तना और पत्तियां बनाने में मदद करती है। साथ ही ये फूलों के विकास और संख्या को बढ़ाता है। बेकिंग सोडा गुड़हल के पौधे के लिए एक प्राकृतिक फफूंदनाशक और कीटनाशक के रूप में काम करता है ये पौधे में लगे मिलीबग को साफ़ करता है जिससे पौधा स्वस्थ और सुंदर होता है।
कैसे करें उपयोग
गुड़हल के पौधे में कैल्शियम की गोली और बेकिंग सोडा का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले कैल्शियम की गोली को पौधे की मिट्टी में दबा देना है और मिट्टी में थोड़ा पानी की सिंचाई कर देनी है ऐसा करने से पौधे को धीरे-धीरे पोषक तत्व प्राप्त होते रहेंगे। अगर गुड़हल के पौधे में मिलीबग लगे है तो एक लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा सा नीम का तेल डालकर इस लिक्विड को पौधे में जहां मिलीबग लगे है वहां स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधे में चिपके कीड़े साफ हो जायेंगे।