किसान भाई अगर कम खर्चे में ज्यादा मुनाफा छोटी सी जमीन से कमाना चाहते हैं तो चलिए एक ऐसे ही किसान की कहानी बताते हैं-
किसान का परिचय
जिन सब्जियों की डिमांड हर दिन रहती है, किसान अगर उनकी खेती सही तरीके से कम जमीन में भी कर लेते हैं तो अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं। जिसमें आज बात की जा रही है किसान मोहम्मद अस्ताब की जो कि अररिया जिले के रहने वाले हैं। वह आधा एकड़ की जमीन से एक लाख का शुद्ध मुनाफा ले रहा है। वह बताते हैं लागत से कई गुना ज्यादा इसमें फायदा होता है. तो चलिए आपको बताते हैं वह कौन सी फसल है।
मंडी में रोजाना रहती है डिमांड
दरअसल, वह हरी मिर्च की खेती करते हैं। जिससे अच्छी कमाई होती है। मंडी में हर दिन डिमांड में रहती है हरी मिर्च। हरी मिर्च की खेती में किसान कई तरह से आमदनी कर सकते हैं। हरी मिर्च के बाद बची हुई लाल मिर्च की बिक्री भी कर सकते हैं। यह लंबी अवधि की फसल होती है। जिससे किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
लेकिन कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसमें कीट रोग का खतरा अधिक होता है। इसलिए समय पर स्प्रे भी करते रहना चाहिए बीच-बीच में। मिर्च की खेती करना चाहते हैं तो जुलाई में कर सकते हैं। बढ़िया जल निकासी वाली जमीन का चयन करें। क्योंकि बरसात इस साल ज्यादा ही हो रही है।
खेती में आने वाला खर्चा
किसान बताते हैं कि उन्हें इस फसल में अन्य के मुकाबले कम खर्च बैठता है। कमाई ज्यादा होती है। बस उनका खेती का तरीका अच्छा हो। जिससे उत्पादन बढ़िया मिलता है। किसान बताते हैं कि आधा एकड़ की जमीन में 10 से लेकर ₹20000 का खर्च बैठता है, और कमाई ₹100000 तक हो जाती है। मिर्च की फसल 60 से 90 दिन में तैयार हो जाती है। जिसमें 140 से 180 दिन तक आराम से इसकी फसल रहती है। जिसमें नर्सरी तैयार कर रहे हैं तो 30 से 40 दिन का समय उसमें लग जाता है। फिर रोपाई की जाती है।