Agriculture Tips: सोयाबीन से मोथा घास जड़ से होगी खत्म, यह 3 खरपतवार नाशक है बेस्ट, 800 एमएल एक एकड़ में करें इस्तेमाल

On: Saturday, July 12, 2025 5:35 PM
मोथा घास हटाने के लिए खरपतवार नाशक

सोयाबीन में मोथा घास बहुत ज्यादा है तो समय पर खरपतवार नाशक का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए यहां पर तीन खरपतवार नाशक के बारे में जानते हैं-

सोयाबीन की फसल में मोथा घास का प्रकोप

इस समय सोयाबीन के किसान मोथा घास से परेशान नजर आ रहे है। इसीलिए आज इसका उपाय जानने जा रहे हैं। अगर मोथा घास को समय पर नहीं निकाला गया तो यह फसल को नुकसान पहुंचा सकती है, और उत्पादन को घटा सकती है। क्योंकि तेजी से फैल जाएगी। समय पर इसे नहीं निकालेंगे तो इसकी जड़े मजबूत हो जाएंगी। बाद में निकलना मुश्किल हो जाएगा।

मोथा जैसे खरपतवार निकालने के कई तरीके हैं, जिसमें पुराना तरीका है हाथों से निकलने का, लेकिन जो किसान बड़े पैमाने पर खेती करते हैं वह पूरे खेत में हाथ से खरपतवार नहीं निकाल सकते हैं। मजदूरों की भी समस्या आ जाती है। खर्च अधिक बढ़ जाता है तो चलिए उस खरपतवार नाशक के बारे में जानते हैं जिसे डालकर मोथा घास को निकाला जा सकता है।

यह भी पढ़े- Vegetable Farming in July: किसानों को मिलेगी शोहरत, जुलाई में ये सब्जी लगाए ₹60 तक मंडी भाव, 200 क्विंटल तक उत्पादन पाएं

मोथा घास हटाने के लिए खरपतवार नाशक

नीचे लिखे तीन बिंदुओं के अनुसार मोथा हटाने के लिए तीन खरपतवार नाशक के बारे में जाने और फिर इसके इस्तेमाल के बारे में आगे जानेंगे।

  • बेन्टा, पोस्ट-इमर्जेंस शाकनाशी।
  • एंटिऑन, चयनात्मक शाकनाशी है।
  • बासाग्रान, बेंटाजोन युक्त शाकनाशी एक प्रसिद्ध ब्रांड है।

ये तीनो शाकनाशी में घुलनशील द्रव (एसएल) फॉर्मूलेशन में 48% की सांद्रता में सक्रिय घटक के रूप में बेंटाजोन होता है।

इस्तेमाल का तरीका

सबसे पहले मात्रा की बात कर लेते हैं तो किसान 800 मिलीलीटर प्रति एकड़ इन दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें छिड़काव करने के लिए साफ पानी का इस्तेमाल करें। तथा साथ में चिपको यानी की Sticker/Spreader जरूर मिलाएं। छिड़काव करते समय खेत में नमी होनी चाहिए। सुबह या फिर शाम के समय छिड़काव करें।

यह भी पढ़े- Farming Boots: किसानों के पैरों को मिलेगी फुल सिक्योरिटी, सांप नहीं काटेगा, कपड़ों पर कीचड़ का छींटा भी नहीं पड़ेगा, जानें कीमत

Leave a Comment