Farming Boots: किसानों के पैरों को मिलेगी फुल सिक्योरिटी, सांप नहीं काटेगा, कपड़ों पर कीचड़ का छींटा भी नहीं पड़ेगा, जानें कीमत

किसान के लिए यहां पर एक ऐसा जूता लेकर आए हैं जो पैरों की पूरी सुरक्षा करेगा। कीचड़ में खरपतवार में कहीं भी पैर डाल दे, सांप ना काट पाएगा और कपड़े गंदे नहीं होंगे-

खेती के जूते (Farming Boots)

खेती एक ऐसा काम है जिसको करने के लिए किसान को कीचड़ में उतरना पड़ता है, खरपतवार में घुसना पड़ता है। तभी काम पूरे होते हैं। लेकिन अगर आपको खेती का शौक है, मगर कीचड़ में कपड़े गंदे नहीं करना चाहते, पैर नहीं डालना चाहते, खरपतवार में रहने वाले सांप जैसे जानवरों से बचना चाहते हैं तो यह जूते जरूर खरीद लेना चाहिए।

इस जूते को पहनने के बाद खेती के सारे काम कर लेंगे। पैर में कीचड़ नहीं लगेगा। तो चलिए बताते हैं इस जूते की खासियत, कीमत कितनी पड़ेगी, कहां से खरीदें।

किसान सुरक्षा जूते की खासियत

इस जूते को किसान सुरक्षा जूते भी कह सकते हैं। इसकी खासियत क्या है, चलिए नीचे लिखे बिंदुओं से जानते हैं-

  • किसान खेतों में अगर पैर डालते हैं तो खेत में मिले रासायनिक खाद-कीटनाशक आदि से भी पैर की त्वचा बची रहेगी, पैरों को नुकसान नहीं होगा, क्योंकि यह जूते पैरों की सुरक्षा करेंगे।
  • जूते को पहनकर कीचड़ में आसानी से चल पाएंगे। इससे पैर फिसलते नहीं है, और ना ही इन जूते पर कीचड़ चिपकता है। जिससे घंटे तक साफ सफाई नहीं करनी पड़ेगी।
  • सिंचाई करते समय आप रात में इन जूते को पहन कर जा सकते हैं। जैसे जानवर अगर पैर में काटते भी हैं तो भी जहर नहीं लगेगा, क्योंकि सांप के दांत इन जूते को छेंद नहीं पाते हैं।
  • खरपतवार की वजह से अगर पैरों में खुजली होती है, तो इन जूते को पहन लेंगे तो अच्छा होगा।
  • यह खेती के जूते किसान आसानी से पहन सकते हैं, और अपने कमर तक इस ला सकते हैं, टाइट कर सकते हैं, यह जूते घुटने तक के भी आते हैं।
  • इन जूतों का पहन कर चलना बहुत आसान होता है।
  • इन जूतो को पहनेंगे तो अंदर के कपड़े नहीं खराब होंगे।

यह भी पढ़े- बिना बिजली-डीजल के चलेगी ये छुटकी मशीन खरपतवार मिनटों में छूमंतर कर देगी, बिना पसीना बहाएं एक दिन का काम 1 घंटे में करें

खेती के जूते कहां और कितने में मिलेंगे?

खेती के जूते घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकते हैं अमेजॉन फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर यह जूते मिलते हैं यहां पर आपको लिंक भी दी गई है। जिससे इन जूते को मंगा सकते हैं इनकी कीमत 1599 रु और 2000 रु है, अलग-अलग कंपनी के आधार पर अलग कीमत है। यहां पर रिव्यू भी चेक कर सकते हैं। यह रही दो जूतों की लिंक- VIPFARMER किसान सुरक्षा जूते, FULLFILLBUY मत्स्य पालन सुरक्षा जूते।

यह भी पढ़े- Agriculture Tips: मिर्च में फूल तो आ रहे हैं लेकिन फल नहीं, तो मुट्ठी भर ये फ्री की चीज़ डालें और स्प्रे करें, फिर मिर्च गुच्छों में आएगी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment