जुलाई में लगने वाली ये फसल ₹2500 में 90 हजार रु का देती है मुनाफा, किसान ने बताया एक बीघा से होती है तगड़ी आमदनी

On: Monday, July 14, 2025 6:00 AM
लोबिया के बीज की मात्रा

अगर एक बीघा की जमीन से तगड़ा मुनाफा लेना चाहते हैं तो चलिए एक ऐसी फसल की जानकारी देते हैं जिसकी खेती कम किसान करते हैं जिससे बाजार में अच्छी कीमत है-

अच्छा मुनाफा लेने वाले किसान

हमारे देश में कई किसान ऐसे हैं जो कि उन फसलों की खेती करते हैं जिनके बारे में बहुत से किसानों को जानकारी नहीं होती। जिसके कारण वह नहीं लगाते, जिससे उनकी बाजार में आवक कम होती है, जिससे अच्छी कीमत मिलती है। किसान का नाम प्रतिपाल है और वह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले हैं। वह दो बीघा की जमीन में खेती करके इतना मुनाफा कमा लेते हैं कि उनका बढ़िया से जीवन यापन हो रहा है, तो चलिए आपको बताते हैं वह कौन सी फसल लगाते हैं।

फसल का नाम और खेती का समय

किसान ने जिस फसल की जानकारी दी है उससे वह एक बीघा से ₹90000 की कमाई कर लेते हैं। फसल का नाम लोबिया है। जिसे जुलाई में लगा सकते हैं। जुलाई के अंत तक लोबिया की खेती कर सकते हैं। लोबिया की फसल 2 महीने में तैयार हो जाती है। लोबिया की खेती एक एकड़ में करते हैं तो 12 से 15 कुंटल अनाज और 50 से 60 क्विंटल तक भूसा मिलता है। लोबिया एक दलहनी फसल है जो सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। इसमें प्रोटीन होता है, इसके साथ-साथ कैल्शियम और लोहे का मुख्य स्रोत इसे माना जाता है।

यह भी पढ़े-बिना बिजली-डीजल के चलेगी ये छुटकी मशीन खरपतवार मिनटों में छूमंतर कर देगी, बिना पसीना बहाएं एक दिन का काम 1 घंटे में करें

लागत और मुनाफा

किसान भाई अगर एक बीघा में लोबिया की खेती करते हैं तो 2 से 3 किलो बीज लगता है। बेल वाली लोबिया के बीज की मात्रा कम इस्तेमाल होती है, वही जालीदार लोबिया की खेती के लिए ज्यादा बीज चाहिए होता है। किसान बताते हैं कि एक बीघा में उन्हें दो से ₹2500 तक खर्च करना पड़ता है और इससे अच्छा उत्पादन मिल जाता है। एक बीघा से 80 से 90 हजार रुपए तक कमाई हो जाती है। लोबिया एक बहुमुखी फसल है इसलिए इसकी खेती मुनाफे वाली है। इसको हरे रूप में, सूखे बीजों और हरी खाद के साथ-साथ चारे के रूप में भी इसका इस्तेमाल होता है।

यह भी पढ़े-Agriculture Tips: मिर्च में फूल तो आ रहे हैं लेकिन फल नहीं, तो मुट्ठी भर ये फ्री की चीज़ डालें और स्प्रे करें, फिर मिर्च गुच्छों में आएगी

Leave a Comment