Gardening Tips: बरसात में फ्री में लगाएं गुलाब, 100% लगेगी कटिंग, एक्सपर्ट से गुलाब लगाने का सरल तरीका जानिए

बरसात में गुलाब का पौधा लगाने का सुनहरा मौका है, चलिए आपको कटिंग 100% कैसे लगेगी इसकी जानकारी देते हैं-

बरसात में लगा ले गुलाब का पौधा

अगर आपको फूलों का शौक है तो गुलाब का फूल घर पर जरूर लगाना चाहिए। अगर आपके घर में पहले से गुलाब के कुछ फूल है तो नई वैरायटी लगा सकते हैं। बरसात में आसानी से लग जाता है। जिसमें कटिंग के द्वारा आप फ्री में लगा सकते हैं। जिस पौधे में ज्यादा फूल आते हैं उसकी कटिंग ले सकते हैं। आप यह कटिंग कहीं से भी ले सकते हैं, तो चलिए एक्सपर्ट द्वारा ऐसी जानकारी देते हैं. जिससे गुलाब की कटिंग इस बरसात 100% लग जाएगी।

गुलाब की कटिंग कैसे लगाएं

गुलाब की कटिंग लगाने के लिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार प्रक्रिया जाने-

  • सबसे पहले पुराने पेड़ से एक कटिंग लेनी है, आप 6 से 8 इंच की लंबी कटिंग ले सकते हैं, और नीचे 45 डिग्री के कोण में काट सकते हैं। यानी कि थोड़ा सा तिरछा नीचे से काटना है।
  • इसके बाद उसको फंगस और अन्य समस्याओं से बचाने के लिए एक घोल में डुबोना है। इस घोल को बनाने के लिए रसोई में रखी दालचीनी का इस्तेमाल करना है। दालचीनी को पीसकर उसका पाउडर बना ले, और उसमें थोड़ा सा शहद मिला ले। उसके बाद कटिंग के निचले हिस्से और ऊपर के हिस्से में हल्का सा यह मिश्रण लगा दे।
  • इसके बाद टिशू पेपर लेना है, और कटिंग के निचले हिस्से में उसे लपेट देना है। आधा टिशू पेपर लीजिए और उसको लपेट दीजिए।
  • इसके बाद एक मिट्टी का गमला लीजिए और उसमें पानी के निकासी का ध्यान रखते हुए एक सामान्य मिट्टी भर दीजिए। आप मिट्टी में रेत, पुरानी खाद मिला सकते हैं। अगर कोई गमला खाली पड़ा है, उसमें मिट्टी भरी है तो उसमें भी लगा सकते हैं बस ध्यान रखें उसमें पानी भरना नहीं चाहिए। पानी जब डालें तो नीचे से निकल जाना चाहिए।
  • इसके बाद मिट्टी में उंगली की मदद से छेंद करके कटिंग को लगा सकते हैं।
  • फिर हल्का पानी देना है। बरसात का मौसम है, नमी बनी रहेगी इसलिए दोबारा पानी 10 दिन के बाद देना है। बरसात का पानी इकट्ठा करके उस पानी को दे सकते हैं। इससे कटिंग जल्दी लग जाएगी।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: छोटे से गुड़हल के पौधे में ढेरों कलियां और बंपर फूल आएंगे ये 3 फ्री के काम करें, बुजुर्ग माली ने दी 100% की गारंटी

  • गमले को सीधी धूप के नीचे नहीं रखता है, और बारिश का पानी गमले में नहीं गिरना चाहिए। पानी को इकट्ठा करके बाद में आप धीरे से मिट्टी में डाल सकते हैं।
  • कटिंग को ऐसी जगह पर रखना है जहां उसे कोई हिलाएं न, अगर कटिंग हिल जाती है, गमला हिल जाता है तो वह नहीं लगती है।
  • कटिंग में जड़ आने में लगभग 30 दिन का समय लग जाता है। लेकिन 7 दिन के बाद उसमें नई पत्तियां उगने लगती हैं।
  • एक गमले में तीन से चार कटिंग लगा ले। लेकिन ध्यान रखें गमले को कटिंग लगाने के बाद हिलाना नहीं है। नहीं तो उसकी जड़े जो कमजोर होती है, वह टूट जाती है, और फिर कटिंग सूख जाती है।

यह भी पढ़े- Agriculture subsidy: किसानों को छोटा ट्रैक्टर, स्प्रे पंप जैसे कृषि यंत्रों पर ₹1 लाख रु तक दे रही सरकार, फल-सब्जी की खेती होगी चुटकियों में

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment