धान के किसान उत्पादन घटने से बचना चाहते हैं तो चलिए उस उर्वरक के बारे में बताते हैं, जिससे कल्लो की संख्या बढ़ेगी और उत्पादन बंपर होगा-
धान की जड़ें कमजोर
धान की खेती में बढ़िया मुनाफा लेने के लिए किसानों को फसल भी अच्छी लेनी होगी। तभी उत्पादन बढ़ेगा। आमदनी अधिक होगी। लेकिन अगर शुरुआत में जड़ कमजोर होती है तो कल्लो की संख्या कम हो जाती है, जिससे उत्पादन ही घट जाता है, इसीलिए किसान को एक ऐसी चीज डालनी चाहिए जिससे मिट्टी की गुणवत्ता बढ़िया हो, जड़ों का विकास हो, पौधे स्वस्थ हो, ताकि कल्लो की संख्या अधिक हो, तो चलिए जानते हैं यह कैसे होगा।
धान में दानों की संख्या बढ़ाने के लिए डाले यह उर्वरक
जड़ मजबूत होगी कल्लो की संख्या अधिक होगी तो दाना भी अधिक आएगा। जिसके लिए धान के खेत में ह्यूमिक + फुल्विक एसिड 98% का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ेगी, पोषक तत्व सीधे जड़ तक पहुंचेंगे। पौधों की ग्रोथ भी सही तरीके से हो पाएगी।
ह्यूमिक + फुल्विक एसिड 98% का कार्य यही है की फसलों में तनाव कम करें, मिट्टी की संरचना में सुधार करें, पानी और पोषक तत्व को बनाए रखने की क्षमता को बढ़ाएं, पौधों की शाखाओं और कल्लो की संख्या बढ़ाए। जिससे उत्पादन अधिक मिले। चलिए जानते है इसका इस्तेमाल कैसे होता है।
इस्तेमाल के लिए मात्रा
ह्यूमिक + फुल्विक एसिड 98% का इस्तेमाल कई तरह की फसलों में किसान कर सकते हैं जैसे कि अनाज, दलहन, फल, सब्जियां, नगदी फसले, मसाले, इत्यादि। जिसमें मात्रा की बात करें तो फ़ोलियर स्प्रे के लिए 800 ग्राम प्रति एकड़ या 4-6 ग्राम प्रति लीटर पानी में वहीं मिट्टी के लिए 2 किलो एकड़ के अनुसार या फिर यूरिया खा या अन्य खाद के साथ, ड्रिप सिंचाई में 2 किलो प्रति एकड़ बताई गई है, जिससे फसल बेहतर होगी।