ये चीजें नींबू के पौधे में फलों की उपज बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है ये पौधे में पोषक तत्व की कमी को तेजी से पूरा करते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
100% अनगिनत नींबू से भर जाएगा पौधा
अक्सर कुछ लोगों के नींबू के पौधे में फल नहीं आते है और फूल आते भी है तो झड़ जाते है इस समस्या से छुटकारा पाने के आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो नींबू के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है ये चीजें आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी। जब नींबू के पौधे में फूल नहीं आ रहे हो तब पौधे की छटाई कर देना चाहिए। और पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके ये खाद डालनी चाहिए इन चीजों में बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण होते है तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: बेलपत्र के पौधे में एक चम्मच डालें किचन में रखी ये चीज, हरा भरा खूब सारी पत्तियों से घना होगा पौधा सावन में मार्केट से नहीं खरीदना पड़ेगी पत्तियां
नींबू के पौधे में डालें ये चीज
नींबू के पौधे में डालने के लिए हम आपको एप्सम सॉल्ट, लकड़ी की राख, पोटाश और गोबर की खाद के बारे में बता रहे है ये पौधे के लिए बहुत लाभकारी होते है एप्सम सॉल्ट नींबू के पौधे में पत्तियों को पीला पड़ने से रोकता है और फलों की उपज को बढ़ावा देता है एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम और सल्फर के गुण होते है जो नींबू के पौधे में फलों के विकास और गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद करते है। लकड़ी की राख पौधे को कीड़ों और रोगों से बचाती है लकड़ी की राख में पोटेशियम, कैल्शियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे के लिए महत्वपूर्ण होते है। पौधे में पोटाश की कमी से फल कम लग सकते है या फल का आकार छोटा हो सकता है। इसलिए नींबू के पौधे में पोटाश का उपयोग करना महत्वपूर्ण होता है। गोबर की खाद पौधे की मिट्टी को उपजाऊ बनाती है
कैसे करें उपयोग
नींबू के पौधे में एप्सम सॉल्ट, लकड़ी की राख, पोटाश और गोबर की खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक बर्तन में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट, एक मुट्ठी लकड़ी की राख, एक चम्मच पोटाश और एक मुट्ठी गोबर की खाद को अच्छे से मिलाना है और नींबू के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके डालना है फिर पानी की हल्की सिंचाई कर देना है ऐसा करने से पौधे को लाभकारी पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में फल खूब ज्यादा संख्या में आने लगेंगे।