Profitable trees: 1 एकड़ से एक करोड़ होगी कमाई, लकड़ी और पत्ता सब कुछ बिक जाता है, किसानों के लिए वरदान से कम नहीं यह खेती

किसान एकड़ की जमीन से ही एक करोड़ का मुनाफा लेना चाहते हैं तो चलिए एक शानदार मुनाफे वाली फसल की जानकारी देते हैं-

बरसात में पेड़ों की खेती

बरसात में खाली पड़ी जमीन में पेड़ लगाना चाहते हैं तो यहां पर आपको एक ऐसे पेड़ की जानकारी देने जा रहे हैं जिससे एक एकड़ से एक करोड़ की कमाई की जा सकती है। लागत बहुत कम आएगी। इस पेड़ की लकड़ी महंगी बिकती है जिससे किसानों की अच्छी आमदनी हो जाती है।

आपको बता दे की इस लकड़ी से फर्नीचर, पेंसिल, दरवाजा, प्लाईवुड और खिलौना आदि चीज बनाई जाती है। अगर किसान संयम रखें तो अच्छा मुनाफा ले सकते हैं। इस पेड़ के पत्ते भी काम आते हैं। इससे दवा औषधि आदि बनाई जाती है।जिससे इसकी बिक्री भी कर सकते हैं।

पेड़ का नाम और खेती का तरीका

महंगी लकड़ी जिस पेड़ की बिकती है उसकी खेती किसान करेंगे तो अच्छी आमदनी हो सकती है। जिसमें यहां पर गम्हार के पेड़ की खेती की बात की जा रही है। अगर जमीन में पानी भरा रहता है तो किसान गम्हार की खेती कर सकते हैं। शुरुआत में कुछ समय इसकी देखरेख करनी पड़ती है बाद में यह खुद तैयार हो जाता है।

गम्हार के पेड़ की खेती के लिए रेतीली दोमट मिट्टी बढ़िया मानी जाती है। गम्हार के पेड़ 10 से 12 साल में तैयार हो जाते हैं। चलिए जानते हैं इसकी खेती में आने वाली लागत के बारे में।

यह भी पढ़े-Farming Boots: किसानों के पैरों को मिलेगी फुल सिक्योरिटी, सांप नहीं काटेगा, कपड़ों पर कीचड़ का छींटा भी नहीं पड़ेगा, जानें कीमत

प्रति एकड़ कितनी लागत आएगी

आमदनी के बारे में तो हमने जान लिया की प्रति एकड़ 1 करोड़ कमाया जा सकते हैं। 10 से 12 साल के समय में वही खर्च की बात करें तो पौधे लगाने में ₹50000 का खर्चा आता है। क्योंकि एक एकड़ में 500 पौधे गम्हार के लगाए जा सकते हैं। गम्हार के पेड़ की लकड़ी की डिमांड विदेश में भी है और इसके पत्ते से अल्सर और पेट दर्द जैसी बीमारियों के इलाज के लिए दवाई बनाई जाती है। जिससे इसकी खेती में किसान को मुनाफा है लेकिन पौधा लगाने से पहले बिक्री कहां कैसे करेंगे इसकी जानकारी भी किसान को ले लेनी चाहिए।

यह भी पढ़े-बिना बिजली-डीजल के चलेगी ये छुटकी मशीन खरपतवार मिनटों में छूमंतर कर देगी, बिना पसीना बहाएं एक दिन का काम 1 घंटे में करें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment