परवल की ये किस्म है पैसे छापने की मशीन, एक हेक्टेयर में होगी 300 क्विंटल की पैदावार मार्केट में है बहुत मांग, जाने नाम

On: Tuesday, July 8, 2025 3:36 PM
परवल की ये किस्म है पैसे छापने की मशीन, एक हेक्टेयर में होगी 300 क्विंटल की पैदावार मार्केट में है बहुत मांग, जाने नाम

परवल की ये किस्म की खेती बहुत लाभकारी होती है इसकी खेती में ज्यादा लागत और दिन नहीं लगते है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

परवल की ये किस्म है पैसे छापने की मशीन

परवल की खेती बहुत मुनाफे वाली होती है लेकिन इसकी खेती में अच्छी पैदावार के लिए अच्छी किस्म के बीजों का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण काम होता है आज हम आपको परवल की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो मार्केट में बहुत डिमांडिंग भी होती है ये किस्म अंडाकार आकार और हल्के हरे रंग के फलों के लिए जानी जाती है साथ ही ये किस्म मिठाई बनाने के लिए भी उपयुक्त होती है आप इसकी खेती से बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है हम बात कर रहे है परवल की स्वर्ण अलौकिक किस्म की खेती की ये परवल की एक लोकप्रिय और अधिक उपज देने वाली किस्म है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मानसून में लगाएं अपराजिता का पौधा, बीज से उगाना है बेहद आसान गार्डन में लग जाएंगे चार चाँद, जाने पौधा लगाने का सरल तरीका

कैसे करें खेती

अगर आप परवल की स्वर्ण अलौकिक किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। परवल की स्वर्ण अलौकिक किस्म की खेती के लिए उचित जल निकासी वाली बलुई दोमट या दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है। इसके पौधे कटिंग और बीज दोनों के माध्यम लगाए जा सकते है। इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। परवल की बेलों को ऊपर चढ़ने के लिए मचान या सहारे की आवश्यकता होती है।  बुवाई के बाद परवल की स्वर्ण अलौकिक किस्म की फसल कीरब 60-70 दिनों में फसल तैयार हो जाती है।

कितनी होगी उपज

अगर आप परवल की स्वर्ण अलौकिक किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी एक हेक्टेयर में परवल की स्वर्ण अलौकिक किस्म की खेती करने से करीब 250 से 300 क्विंटल की पैदावार मिलती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है ये परवल की एक उन्नत और उच्च पैदावार देने वाली किस्म है।

यह भी पढ़े जुलाई के महीने में करें इस लाल सब्जी की खेती, सिर्फ 70 दिनों में खेती से आएंगे 4 लाख रूपए मार्केट में दिन रात खूब डिमांड, जाने नाम

Leave a Comment