Gardening tips: महीने में एकबार तुसली के पौधे में डालें ये 2 फ्री की चीज, हरी भरी घनी होगी तुलसी नर्सरी वालों में खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल

On: Monday, July 7, 2025 1:00 PM
Gardening tips: महीने में एकबार तुसली के पौधे में डालें ये 2 फ्री की चीज, हरी भरी घनी होगी तुलसी नर्सरी वालों में खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल

ये मुफ्त की चीजें तुलसी के पौधे को घना बनाने के लिए बहुत फायदेमंद और असरदार साबित होती है इनमें मौजूद तत्व पौधे को पोषण देने का काम करते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीजें है।

हरी भरी घनी होगी आंगन में लगी तुलसी

अक्सर कुछ लोग अपने घर के आंगन में लगा तुलसी का पौधा घना बनाने के लिए तरह तरह के उपाय करते है। लेकिन आज हम आपको पौधे को घना करने का एक सस्ता सरल और प्रभावी तरीका बता रहे है जो तुलसी के पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होता है तुलसी के पौधे को घना बनाने के लिए पौधे की सॉफ्ट प्रूनिंग जरूर करना चाहिए सॉफ्ट प्रूनिंग का मतलब है पौधे में जो मंजरी वगेरा लगी रहती है उसे हटा देना चाहिए साथ ही पौधे को ये फर्टिलाइजर देना चाहिए। इस फर्टिलाइजर को पौधे में डालने से पौधे में कीट फंगस का खतरा नहीं होता है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: बरसात में जेड प्लांट को घना बनाने के लिए मिट्टी में डालें एक चम्मच ये 2 चीज, रॉकेट की तरह बढ़ेगा पौधा, जाने नाम

तुसली के पौधे में डालें ये चीज

तुसली के पौधे में डालने के लिए हम आपको 4 दिन पूरानी खट्टी दही और हल्दी से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये फर्टिलाइजर एक प्राकतिक खाद के रूप में काम करता है। दही में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण तुलसी के पौधे को फंगस और कीड़ों से बचाने में मदद करते हैं। दही में मौजूद पोषक तत्व के गुण तुलसी के पौधे की वृद्धि के लिए आवश्यक होते है ये पौधे को घना और स्वस्थ बनाते है। हल्दी में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है जो फंगल संक्रमण को रोकने में मदद करते है तुलसी के पौधे में हल्दी डालना बहुत शुभ भी माना जाता है और इसे तुलसी के पौधे में डालने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही हल्दी पौधे को हरा भरा घना बनाती है।

कैसे करें उपयोग

तुसली के पौधे में पूरानी खट्टी दही और हल्दी के मिश्रण का उपयोग तुलसी के पौधे के लिए बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है। इनका उपयोग करने के लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी को डालकर अच्छे से घोलना है और इस फर्टिलाइजर को तुलसी के पौधे की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे का विकास तेजी से होगा।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मोगरा के पौधे में नहीं आ रहे है फूल तो पौधे में डालें ये 5 चमत्कारी चीज, बरसात में अनगिनत फूलों से भर जाएगा पौधा





Leave a Comment