किसानों को ₹1 में मिल रहे है उन्नत पौधे, उत्पादन देंगे भर-भर के, जानिए कहां करें संपर्क

किसान अगर खेती में लागत को कम करना चाहते हैं, उत्पादन बढ़ाकर आमदनी अधिक लेना चाहते हैं, तो चलिए बताते हैं कहां पर ₹1 में पौधा दिया जा रहा है-

उन्नत किस्म के बीज से पौधे हाईटेक नर्सरी में हुए तैयार

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए उन्नत किस्म के बीजों से हाईटेक नर्सरी में पौधे तैयार किए गए हैं। जिनसे अच्छा उत्पादन मिलेगा। यह कम खर्चे में किसानों को अधिक उत्पादन दिलाने में सक्षम होंगे। सरकार की यह हाईटेक नर्सरी किसानों की जिंदगी बदल सकती है।

आपको बता दे कि राज्य सरकार ने मिनी प्लग टाइप सीडलिंग यूनिट की स्थापना करके किसानों को बड़ी राहत दी है। यहां पर दो ऐसी हाईटेक नर्सरी स्थापित हुई है। जिसमें लगभग 20 लाख पौधे तैयार किए गए हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन सी फसल के पौधे यहां पर तैयार किए गए हैं, जिनकी कीमत एक से 1.50 है।

इन फसलों के बीज हुए तैयार

यहां पर कई फसलों के बीज तैयार किए गए हैं, बीज भी उन्नत किस्म के हैं, तथा उन्हें तैयार करने के लिए भी आधुनिक तकनीक अपनाई गई है जिसमें आपको बता दे की फूलगोभी, पत्ता गोभी, करेला, बैगन, टमाटर, खीरा, मिर्च, तरबूज के साथ-साथ गेंदा के भी पौधे तैयार किये गए है। यानी कि यहां पर सब्जी, फूल, मसाला हर तरह के पौधे तैयार किए गए हैं, जिससे किसान कम खर्चे में शानदार खेती कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- Farmer’s Desi Jugaad: किसान के जुगाड़ ने मचाया तहलका, 4 दिन का काम 1 घंटे में हुआ, खरपतवार का सफाया, देखें कैसे

₹1 में यहां मिल रहा पौधा

किसान अगर मिनी प्लग टाइप सीडलिंग यूनिट में तैयार किए गए पौधे लेकर बढ़िया खेती करना चाहते हैं तो आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में सूरजपुर जिले में यह दो हाईटेक नर्सरी स्थापित की गई है। जिसमें से एक शासकीय उद्दान खोरमा और दूसरी शासकीय उद्यान दतिमा में है। यहां पर किसानों को गुणवत्ता युक्त स्वस्थ पौधे मिल रहे हैं। जिनसे उनकी खेती पहले से बहुत अलग होगी।

किसान अगर यहां पर खुद बीज देते हैं और पौध तैयार करवाते हैं, तो ₹1 का एक पौधा पड़ता है। लेकिन विभाग द्वारा बीज से पौधा तैयार होता है तो किसान को 1.50 में एक पौधा पड़ता है। यानी की कुल मिलाकर एक से दो रुपए के बीच में बढ़िया पौधे मिल रहे हैं जो की बेहद कम है।

यह भी पढ़े- Farming Subsidy: किसानों को हल्दी लगाने के लिए 20 हजार रु दे रही सरकार, हल्दी की बंपर डिमांड से होंगे अमीर, जानिए कहां करें आवेदन

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment